Pakistan Closed Airspace: क्या चीन ने फिर दिए पाक को नए सैन्य हथियार? पड़ोसी मुल्क ने 23 जुलाई तक क्यों बंद किया एयर स्पेस?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के हवाई हमले का डर सता रहा है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट पर अमेरिका ने बैन लगाया। जिसके बाद से ही पड़ोसी मुल्क में हलचल बढ़ गई है। भारत के संभावित हवाई हमले को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी मुल्क सावधान है। यही कारण है कि पाक ने अपनी एयरस्पेस में 1 हफ्ते के लिए नोटम जारी कर दिया है।
कब-कब बंद रहेगी हवाई सीमा?
पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के अनुसार, सेंट्रल सेक्टर की हवाई सीमा 16 से 23 जुलाई तक बंद रहेगी। इतना ही नहीं बल्कि 22 और 23 जुलाई को साउथ पाकिस्तान की एयरस्पेस भी बंद रहेगी। वहीं, पड़ोसी मुल्क ने इसे मिसाइल परीक्षण बताया है।
पाक में देखी गई चीनी कार्गो विमान की हलचल?
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में पाकिस्तान की सीमा में चीन के कार्गो विमान की आवाजाही देखने को मिली। इससे यह लग रहा है मानो चीन ने पाक को नए हथियार उपलब्ध करवाए हैं।
पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम की बैसरन घटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने मजहब पूछ कर लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आंकड़ों के मुताबिक, इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली। अटैक के बाद भारत ने कसम खा ली कि वह पाकिस्तान के आतंकियों को करारा जवाब देगा। फिर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बेहद बढ़ गया। हालात जंग तक पहुंच गए।
Created On :   20 July 2025 12:38 PM IST