Defense Minister Khwaja Asif: सिंधु नदी पर बांध बनाने को लेकर भड़का पाकिस्तान, रक्षमंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी धमकी, कहा- 'सिंधु नदी पर बांध बना तो पाक हमला कर देगा'

सिंधु नदी पर बांध बनाने को लेकर भड़का पाकिस्तान, रक्षमंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी धमकी, कहा- सिंधु नदी पर बांध बना तो पाक हमला कर देगा
  • सिंधु नदी पर बांध बनाने पर भड़का पाकिस्तान
  • पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी धमकी
  • भारत के खिलाफ लगातार कर रहे हैं बयानबाजी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हमले के बाद लगातार भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर भारी हैं। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में वापस से भारत को धमकी दी है। ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि, अगर भारत ने सिंधु नदी पर किसी भी तरह का कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान फिर हमला कर देगा। उन्होंने कहा कि आक्रामकता केवल गोली से नहीं बल्कि पानी रोकना भी होती है।

ख्वाजा आसिफ ने धमकी भी ऐसे समय में दी है जब दोनों ही देशों में तनाव देखने को मिल रहा है। बता दें, साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुए इंडस वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल संधि) को अभी तक दुनिया का सबसे सफल समझौता माना जाता है। इस संधि के तहत भारत को पूर्व की नदियों का कंट्रोल दिया गया था, जिसमें रावी, व्यास, सतलुज जैसी नदियां शामिल थीं। वहीं, पाकिस्तान को पश्चिम की नदियों का कंट्रोल दिया गया था, जिसमें सिंधु, झेलम, चिनाब जैसी नदियां शामिल थीं।

भारत ने अपनाया सख्त रुख

पहलगाम में हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है। भारत को पश्चिमी नदियों के निर्धारित शर्तों के तहत ही बिजली परियोजनाओं और निर्माण कार्य करने की सीमित अनुमति है। वहीं, भारत की तरफ से इस संधि को निलंबित करने और एकतरफा रद्द करने को लेकर पाकिस्तान हमलावर है। पहलगाम में हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ये कड़ा कदम उठाया है। बता दें, वॉटर ट्रीटी को रद्द करने के साथ ही भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और वाघा अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया है।

रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का क्या है कहना?

पाकिस्तान के रक्षामंत्री का ऐसा मानना है कि, भारत को इंटरनेशनल लेवल पर वो साथ और समर्थन नहीं मिल रहा है जिसकी उसको उम्मीद थी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत के आरोपों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की तरफ से खारिज कर दिया गया है। मोदी सरकार के पास अब अपने दावों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं बचा है। ख्वाजा आसिफ ने इससे पहले भी बयान दिया था कि, भारत पानी को हथियार की तरह उपयोग कर रहा है। लेकिन हम भारत के साथ किसी भी तरह का युद्ध नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, अगर युद्ध के हालात बनते हैं तो पाकिस्तान की तरफ से भी उसका पूरा जवाब दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि वॉटर ट्रीटी को लेकर पाकिस्तान विश्व बैंक से बातचीत करेगा।

Created On :   3 May 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story