फिल्म कलेक्शन: 'रेड 2' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर वसूले जमकर नोट, 2025 की 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

- 'रेड 2' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर वसूले जमकर नोट
- 2025 की 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में लेबर डे के मौके पर यानी 1 मई को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यूज मिले है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार हुई थी जिसके बदोलत फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इस फिल्म ने अपने साथ रिलीज हुई संजय दत्त की भूतनी और साउथ की दो फिल्मों हिट 3 और रेट्रो के अलावा हॉलीवुड फिल्म थंडरबोल्ट्स को पीछे छोड़ दिया है। वहीं रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है और अपना बजट वसूलने से इंचभर दूर रह गई है। इसके अलावा इस फिल्म ने 2025 की 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा दिया है।
‘रेड 2’ कलेक्शन
राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ‘रेड 2’ साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है। इस फिल्म से एक बार फिर अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में बॉक्स ऑफिस पर धावा बोल दिया है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले लेकिन दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 11.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘रेड 2’ की दो दिनों की कुल कमाई 31 करोड़ रुपये हो गई है।
‘रेड 2’ ने दूसरे दिन साल 2025 की इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात
ग्राउंड जीरो- 5 करोड़
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 3.54 करोड़
क्रेजी- 11.09 करोड़
मेरे हसबैंड की बीवी- 9.38 करोड़
लवयापा- 7.04 करोड़
बैडएस रवि कुमार- 9.66 करोड़
इमरजेंसी- 16.52 करोड़
आजाद- 6.32 करोड़
फतेह- 12.85 करोड़
गेम चेंजर- 26.60 करोड़
Created On :   3 May 2025 10:25 AM IST