रिकॉल वोटिंग: ताइवान में आज रिकॉल मतदान, 7 विपक्षी सांसदों की विधायिका से बर्खास्तगी और परमाणु ऊर्जा की वापसी के फैसले को लेकर होना है फैसला

ताइवान में आज रिकॉल मतदान, 7 विपक्षी सांसदों की विधायिका से बर्खास्तगी और परमाणु ऊर्जा की वापसी के फैसले को लेकर होना है फैसला
  • ताइवान में आखिरी चालू परमाणु रिएक्टर पांच महीने से बंद
  • परमाणु रिएक्टर को अब फिर से शुरू करने पर विचार
  • पहली रिकॉल वोटिंग में खुद को बचाने में कामयाब रही थी विपक्षी नेशनलिस्ट पार्टी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान में सात विपक्षी सांसदों की विधायिका से बर्खास्तगी और परमाणु ऊर्जा की वापसी के फैसले को लेकर आज शनिवार 23 अगस्त को रिकॉल मतदान हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें ताइवान में आखिरी चालू परमाणु रिएक्टर भी पांच महीने पहले बंद हो गया था।

परमाणु रिएक्टर को अब फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। जिसके लिए रिकॉल वोटिंग हो रही है, एक महीने में ये वोटिंग दूसरी बार हो रही है। ये रिकॉल वोटिंग सत्ताधारी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लिए सत्ता पर नियंत्रण पाने का भी मौका है, क्योंकि 2024 के चुनाव में डीपीपी ने बहुमत खो दिया था। और वह अल्पमत में आ गई।

विशेषज्ञों के मुताबिक अब डीपीपी के अल्पमत में आने की संभावना बहुत ही कम है क्योंकि जुलाई में हुए पहली रिकॉल वोटिंग में विपक्षी नेशनलिस्ट पार्टी खुद को बचाने में कामयाब रही थी। आपको बता दें साल 2024 में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने राष्ट्रपति पद जीता, लेकिन 113 सीटों वाली विधायिका में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। 52 सीटें जीतने वाली नेशनलिस्ट पार्टी जिसे कुओमिन्तांग या केएमटी के नाम से भी जाना जाता है, उसके पास सीट डीपीपी से एक ज्यादा है।

Created On :   23 Aug 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story