Russia Ukraine Drone Attack: रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा ड्रोन हमला, कई इमारत हुए तबाह, पुतिन बोले - युद्ध के कारण को खत्म करना मकसद

रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा ड्रोन हमला, कई इमारत हुए तबाह, पुतिन बोले - युद्ध के कारण को खत्म करना मकसद
  • रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से ज्यादा समय से जंग जारी
  • रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर किया ड्रोन हमला
  • कई घर और गैराज तबाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन साल से चली आ रही जंग में रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। शनिवार की रात रूस ने यूक्रेन पर 273 ड्रोन दागे हैं। यूक्रेनी एयरफोर्स के मुताबिक इस रूसी हमले में 28 वर्षीय यूक्रेनी महिला की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चे समेत 3 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन की संसद के स्पीकर रुस्लान स्टेफनचुक के मुताबिक हमले की वजह से 9 घंटे तक एयर सायरन बजते रहे।

रिहायशी इलाकों में भी हुआ नुकसान

रुस्लान ने बताया कि इस हमले में रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही कई गैराज जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रविवार को कहा कि उनका उद्देश्य रूस-यूक्रेन जंग की वजह को खत्म करना है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने रूसी सरकारी मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया। बता दें कि रूसी राष्ट्रपति का यह बयान जंग रोकने पर दोनों देशों के बीच तुर्किये में हुई बातचीत के बाद यह बयान सामने आया है।

जंग रोकने पर नहीं बनी थी सहमति

तुर्किये के इस्तांबुल शहर में 16 मई को रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने को लेकर पहली बातचीत हुई। इस मीटिंग में दोनो देशों का डेलिगेशन शामिल हुआ था। इस बैठक की मध्यस्थता तुर्किये ने की थी, दोनों देशों के बीच यह बातचीत केवल 90 मिनट चली।

दोनों देशों के बीच जंग रोकने को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स ने यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से बताया कि बातचीत के लिए कम से कम अस्थायी सीजफायर की शर्त रखी गई थी जिस पर रूस ने सहमति नहीं जताई थी। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग जारी है। बीते 3 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत हुई।

Created On :   19 May 2025 12:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story