Russia Ukraine War: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की फोन पर हुई बात, रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम पर गहन चर्चा

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की फोन पर हुई बात, रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम पर गहन चर्चा
  • पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा
  • भारत और यूक्रेन का किया स्वागत
  • एससीओ समिट में पीएम मोदी और पुतिन की हुई बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की शनिवार को फोन पर बात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को खत्म करने को लेकर चर्चा हुई हैं। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स पर दी है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा, "राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा और सकारात्मक मूल्यांकन किया। हमने यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।"

इसके दो दिन पहले पीएम मोदी और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच बात हुई थी। इस दौरान लेयेन ने जोर देकर कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को चलते हुए तीन सालों से ज्यादा का वक्त हो गया है। इसको समाप्त कराने और शांति बनाए रखने के लिए भारत अहम कदम उठा रहा है।

उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, "हम राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भारत के निरंतर सहयोग का हार्दिक स्वागत करते हैं। यूक्रेन में रूस को उसके आक्रामक युद्ध को समाप्त करने और शांति की राह बनाने में मदद करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है।"

पीएम मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से की बात

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी वलोदिमीर जेलेंस्की से चर्चा की थी। इस दौरान रूस-यूक्रेन में युद्ध और शांति की संभावनाओं को लेकर बात की गई थी। बता दें कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने पुतिन से एससीओ समिट और इसके पहले फोन पर चर्चा की थी। वहीं, जेलेंस्की से पीएम मोदी ने इस समिट में शामिल होने से पहले दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को लेकर बात की थी।

Created On :   6 Sept 2025 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story