गाजा -इजराइल संघर्ष: संघर्ष विराम को लेकर इजराइल के रवैये से नाराज कतर

- संघर्षविराम को लेकर अब गेंद इजराइल के पाले में- कतर
- इजराइल के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के बीच हुई अहम बैठक
- संघर्षविराम प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दे रहा है इजराइल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर गाजा -इजराइल संघर्ष विराम को लेकर इजराइल के रवैये से नाराज है। करीब दो साल से जारी जंग को लेकर युद्ध विराम के सभी प्रयास असफल हो रहे है। नाराजगी जाहिर करते हुए कतर ने कहा है कि इजराइल संघर्षविराम प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दे रहा है। जबकि इजराइली हमलों से गाजा की स्थिति दिन -प्रतिदिन घातक होती जा रही है।
खबरों के अनुसार कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा कि इजराइल ना प्रस्ताव को स्वीकार कर रहा है, ना ही खारिज कर रहा है और ना ही कोई नया प्रस्ताव सामने ला रहा है। जबकि हमास संघर्षविराम के प्रस्ताव को मान चुका है, हमास कतर और मिस्त्र को सूचित भी कर चुका है। हमास युद्धविराम को लेकर बातचीत फिर से शुरू करने को भी तैयार है। आपको बता दें इस बार के संघर्षविराम प्रस्ताव के अंतर्गत इजराइली सेना 60 दिनों तक कोई भी सैन्य नहीं करेगा, राहत सामग्री पहुंचने दी जाएगी और बचे हुए बंधकों में से आधे को रिहा कर दिया जाएगा।
कतर का कहना है कि संघर्ष विराम के प्रस्ताव को इजराइल ने मंजूरी दी थी, और अब हमास ने भी सहमति जता दी है। अल-अंसारी ने कहा कि अब गेंद इजराइळ के पाले में है, लेकिन वह न तो सहमत दिखता है, न कोई जवाब दे रहा है। कतर ने इजराइल पर दबाव बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की है। ताकि वह युद्ध रोकने के लिए आगे आए। इजराइल प्रस्ताव पर कुछ कहने से बच तो रहा ही है, वह समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा बल्कि गाजा पर और अधिक हमले किए जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह गाजा पर कब्जा करना चाहता है। इजराइल के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के बीच बीते दिन मंगलवार को अहम बैठक हुई। इसमें सेना में वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्तियों की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया।
Created On :   27 Aug 2025 7:14 PM IST