हमले ही हमले: सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी इलाके में इजराइली ड्रोन हमलों में 6 सीरियाई सैनिकों की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी इलाके में इजराइली ड्रोन हमलों में 6 सीरियाई सैनिकों की मौत
  • दिसंबर 2024 में सीरियाई राष्ट्रपति असद के सत्ता से गिरने के बाद से हमले जारी
  • हमलों में सीरियाई सेना की कई संपत्तियां और ठिकाने हुए तबाह
  • दमिश्क और दक्षिणी प्रांत स्वेदा को जोड़ने वाले इलाके पर हुआ हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी इलाके में ड्रोन हमले किए, हमलों में 6 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई है और कई अन्यों के घायल होने की खबर हैं। सीरिया की सरकारी मीडिया और एक युद्ध निगरानी संगठन ने इसकी जानकारी दी। सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक बीते दिन मंगलवार को दमिश्क के दक्षिणी उपनगर किस्वाह में ये ड्रोन हमले हुए। इन इजराइली हमलों में 6 सैनिकों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक इजराइल की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई।

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कुनैतरा वाले हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और पूरे क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए खतरा है। एक समाचार एजेंसी ने ब्रिटेन में स्थित संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के हवाले से लिखा है कि मंगलवार को दमिश्क और दक्षिणी प्रांत स्वेदा को जोड़ने वाले इलाके पर इजराइल ने ड्रोन हमले किए।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में इजराइल में कई ड्रोन हमले किए। हमले में 6 सैनिकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसके अलावा मंगलवार को ही इजराइली ड्रोन ने दक्षिणी शहर कुनैतरा के पास भी हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एसओएचआर के अनुसार स्वेदा वहीं इलाका है जहां पिछले महीने कई झड़पें हुई। आपको बता दें दिसंबर 2024 में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से बेदखल होने के बाद से इजराइल सीरिया के अलग-अलग इलाकों में हमले कर रहा है। इन हमलों में सीरियाई सेना की कई संपत्तियां और ठिकाने तबाह हो चुके हैं।

Created On :   27 Aug 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story