All Party Delegation: कोलंबिया में अपनी यात्रा को खत्म कर अब शशि थरूर का समूह पहुंचा ब्राजिल, अपने सुधारों को लेकर किया जिक्र

कोलंबिया में अपनी यात्रा को खत्म कर अब शशि थरूर का समूह पहुंचा ब्राजिल, अपने सुधारों को लेकर किया जिक्र
  • शशि थरूर कोलंबिया के बाद हैं ब्राजील के दौरे पर
  • कोलंबिया में हुई गलती का किया जिक्र
  • कोलंबिया के यूटर्न पर जताया आभार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शशि थरूर की नेतृत्व वाली ऑल पार्टी डेलीगेशन कोलंबिया का दौरा पूरा करके ब्राजील पहुंची है। यहां पर उनका अच्छे से स्वागत हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि, उनको काफी खुशी है कि कोलंबिया ने उस बयान को वापस ले लिया है। शशि थरूर ने कहा कि, गुयाना और पनामा के सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने हमारे मिशन के लिए जबरदस्त समझ और समर्थन दिखाया है।

शशि थरूर ने क्या कहा?

शशि थरूर ने कोलंबिया के बयान वापस लेने पर कहा है कि, 'कोलंबिया में, दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक बयान जारी किया गया था जिसमें भारत के बारे में कुछ भी कहने के बजाय पाकिस्तानी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई थी। इसलिए हमने उसमें सुधार किया। हमने सरकार से मुलाकात की, और मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि उन्होंने उस बयान को वापस ले लिया है और इसके बजाय उन्होंने सरकार और संसद दोनों की ओर से बहुत सकारात्मक और सहायक कुछ जारी किया है। प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है। गुयाना और पनामा, जो सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं, दोनों ने हमारे मिशन के लिए जबरदस्त समझ और समर्थन दिखाया और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई के लिए एकजुटता व्यक्त की। इसलिए कुल मिलाकर, हमें कुछ बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। मेरी टीम हर चीज में पूरी तरह से भाग ले रही है।'

क्या था मामला?

बता दें, ऑल पार्टी डेलीगेशन के बयानों के बाद भी कोलंबिया ने पाकिस्तान के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थीं। इसको लेकर ही शशि थरूर भड़क गए थे, उन्होंने कहा कि, 'मैंने हाल की घटनाओं पर भारत के दृ्ष्टिकोण से उनको अवगत कराया है और कोलंबिया की तरफ से पाकिस्तान के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त किए जाने संबंधित बयान पर निराशा जताई है। मंत्री ने मुझको भरोसा दिलाया है कि बयान वापस ले लिया गया है। साथ ही उन्होंने हमारे रुख को सही तरह से समझा और उसका जोरदार समर्थन भी किया है।' कोलंबिया की तरफ से पुराना बयान वापस लेने के बाद शशि थरूर ने अपनी खुशी भी जाहिर की है।

Created On :   1 Jun 2025 9:25 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story