India-America Trade: टैरिफ बढ़ाने के बाद अगर भारत कर दे एक्सपोर्ट बिजनेस को बंद, तो दोनों देशों में किसको होगा ज्यादा नुकसान?

- अमेरिका ने बढ़ाया भारत पर अतिरिक्त टैरिफ
- टैरिफ बढ़ने के बाद अमेरिका और भारत की ट्रेडिंग में आ सकती हैं परेशानियां
- जानें किस देश को होगा ज्यादा नुकसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया गया है। इस अतिरिक्त टैरिफ का कारण रूस से भारत का तेल व्यापार बताया जा रहा है। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगर अमेरिका ऐसे ही टैरिफ बढ़ाएगा और जवाबी कार्रवाई में भारत ने सामान एक्सपोर्ट करना बंद कर दिया तो भारत को ज्यादा नुकसान होगा या अमेरिका को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा?
भारत के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स में से एक है अमेरिका
अमेरिका के बारे में जानें तो, अमेरिका भारत का चार साल से बड़े ट्रेड पार्टनर्स में से एक है। बता दें, साल 2024-25 में दोनों देशों के बीच करीब 131.84 अरब डॉलर का बिजनेस हुआ है। इसमें से भारत का करीब 87 अरब डॉलर एक्सपोर्ट है। ऐसे में कई जगहों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का असर देखने को मिल सकता है।
ट्रेडिंग बंद होने से भारत पर क्या पड़ेगा असर?
अमेरिका भारत के बड़े व्यापारिक देशों में से एक है। अमेरिका के साथ भारत ज्यादातर दवाईयां, एक्सटाइल, आईटी सेवाएं और जेम्स ज्वेलरी का बिजनेस करता है। अगर भारत अमेरिका से ट्रेडिंग बंद करता है तो उसको भारी नुकसान हो सकता है। अमेरिका भारत से हर साल अरबों डॉलर की जेनेरिक दवाएं खरीदता है और अचानक सप्लाई बंद होती है तो फार्मास्यूटिक्लस कंपनियों को भारी नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही अमेरिका की कंपनियों का भारत में काफी ज्यादा इंवेस्टमेंट है।
अमेरिका पर क्या पड़ेगा असर?
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका को भी भारी नुकसान झेलना होगा। भारत से सस्ते कपड़े, दवाइयां और आईटी सर्विसेज भी अमेरिका के बाजार में बहुत ही ज्यादा महंगी हो जाएंगी। इससे वहां के इंवेस्टर्स और कस्टमर्स को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। लेकिन अमेरिका का विश्वभर में फैला हुआ व्यापार है और वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इसलिए हो सकता है कि अमेरिका को ज्यादा नुकसान ना उठाना पड़े।
दोनों देशों में किसको ज्यादा नुकसान होगा?
अमेरिका के लगातार टैरिफ बढ़ाने से अगर दोनों देशों के बीच का व्यापार बंद होता है तो दोनों देशों को नुकसान होगा। भारत का व्यापार कई देशों के साथ चल रहा है लेकिन फिर भी कई रुकावटें आ जाएंगीं। वहीं, अमेरिका वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ा है, इससे भारतीय बाजार को झटका लग सकता है क्योंकि भारत के लिए अमेरिका सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स में से एक है। अगर भारत एक्सपोर्ट बंद करता है तो अमेरिका से ज्यादा नुकसान भारत को उठाना पड़ेगा।
Created On :   7 Aug 2025 5:40 PM IST