India-US Relations: ट्रंप ने फिर की तारीफ, PM मोदी को बताया एक अच्छा दोस्त, ट्रेड पर जारी बातचीत को लेकर क्या कहा?

ट्रंप ने फिर की तारीफ, PM मोदी को बताया एक अच्छा दोस्त, ट्रेड पर जारी बातचीत को लेकर क्या कहा?
  • ट्रंप ने पीएम को बताया अच्छा दोस्त
  • ट्रेड टॉक को लेकर भी दिया बयान
  • कहा- बातचीत सफल होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर अपना अच्छा दोस्त बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भारत और अमेरिका व्यापार में हो रही रुकावटों से उभरने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद उन्हों पीएम मोदी को अपना अच्छा मित्र बताते हुए कहा उन्हें लगता है व्यापार को लेकर हो रही बातची जरूर सफल परिणाम देगी। मालूम हो कि, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को लेकर इसी तरह की बात कई थी। वहीं, पीएम ने भी एक्स पोस्ट के जरिए जवाब दिया था।

'मेरे बहुत अच्छे दोस्त पीएम मोदी...'

राष्ट्रपति ट्रंप ने पोस्ट में लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान राष्ट्रों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

पीएम को बताया महान पीएम

हाल ही में ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने कहा था कि मैं मोदी के साथ हमेशा दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।

Created On :   10 Sept 2025 8:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story