IPL 2018 : दिल्ली ने 11 रन से जीता आखिरी मुकाबला, मुंबई बाहर

IPL 2018 : Delhi Daredevils vs Mumbai Indians Live Score Update
IPL 2018 : दिल्ली ने 11 रन से जीता आखिरी मुकाबला, मुंबई बाहर
IPL 2018 : दिल्ली ने 11 रन से जीता आखिरी मुकाबला, मुंबई बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 11 के आखिरी सुपर संडे के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मुकाबले को दिल्ली ने 11 रन से जीत लिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 19.3 ओवरों में 163 रन बनाकर सिमट गई। इसी के साथ पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए। यह मुकाबला दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहा था। 

पंत ने जड़ा शानदार पचासा 
बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली को पहला झटका लगा। शॉ 8 गेंदों में 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। शॉ के साथ ही ओपनिंग करने आए ग्लेन मैक्सवेल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 18 गेंदों में 22 रन बनाकर चलते बने। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला इस मैच में ज्यादा नहीं चल सका और 10 गेंदों में 6 रन बनाकर चलते बने। मैक्सवेल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रिषभ पंत का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला। अय्यर ने टीम की तरफ से एकमात्र पचास जड़ते हुए 44 गेंदों में 64 रन बनाकर वापस लौट गए। अय्यर ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े। नाबाद लौटे विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने क्रमशः 43 और 15 रन बनाए। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह और मयंक मार्कंडेय ने 1-1 विकेट झटके। 

दिल्ली की गेंदबाजी में उलझी मुंबई 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम शुरू से ही लय में नजर नहीं आई। मुंबई को पहला झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे 4 बल्लेबाज कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में अपना विकेट गंवाकर वापस लौट गए। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पंड्या और बेन कटिंग ने टीम के स्कोर को बढाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके और क्रमशः 27 और 37 रन बनाकर वापस लौट गए। ओपनिंग करने आए इविन लुइस ने टीम की तरफ से अधिकतम 48 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित मिश्रा, हर्शल पटेल और संदीप लामिछाने ने 3-3 विकेट झटके, वहीं ट्रेंट बोल्ट को एक सफलता हाथ लगी।

प्लेइंग इलेवन : 

मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, बेन कटिंग, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान।  

दिल्ली डेयरडेविल्स : पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, लियाम प्लंकेट, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट।  

Created On :   20 May 2018 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story