- Dainik Bhaskar Hindi
- IPL 2018
- IPL 2018 : Kolkata Knight Riders vs Kings XI Punjab Live Score Update
दैनिक भास्कर हिंदी: KKR ने बनाया IPL-2018 का सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब को 31 रन से हराया
डिजिटल डेस्क, इंदौर। IPL सीजन-11 के 44 वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 31 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। KKR ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर महज 214 रन ही बना पाई। KKR की ओर से धमाकेदार 75 रन बनाने वाले और 1 विकेट चटकाने वाले सुनील नरेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की शुरुआत काफी अच्छी रही, ओपनिंग करने आए क्रिस लिन और सुनील नरेन ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लिन 17 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा ने भी इतनी ही गेंदों में 24 रनों की पारी खेली और एंड्र्यू टॉय को विकेट दे बैठे। टीम की ओर से ओपेनिंग करने उतरे सुनील नरेन ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 36 गेंदों में 75 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। KKR की ओर से आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 31 रन बनाए, वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। पंजाब के तरफ से गेंदबाजी करने आए एंड्रयू टाय ने 4 विकेट झटके वहीं मोहित शर्मा और बरिंदर सरां को एक-एक सफलता हाथ लगी।
246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने आए क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पंजाब को पहला झटका गेल के रूप में लगा। वे 17 गेंदों में 21 रन बनाकर वापस लौट गए। गेल के बाद बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल बिना खता खोले वापस लौट गए। मयंक के बाद मैदान में आए करुण नायर भी कुछ खास करिश्मा नहीं कर सके और 6 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने। ओपनर लोकेश राहुल ने 29 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली और सुनिल नरेन को विकेट थमा बैठे। वहीं एरॉन फिंच ने टीम के स्कोर को खींचने का प्रयास तो किया लेकिन सफल नहीं हो सके। वे 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल के आउट होने के बाद आए अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 19 रन बनाए और कैच आउट होकर चलते बने। कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंदों में 45 रनों की पारी तो खेली लेकिन टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल नहीं हो सके और वापस पवेलियन लौट गए। एंड्रयू टाय भी 10 गेंदों में 14 रन का योगदान देकर वापस लौट गए। नाबाद लौटे मोहित शर्मा और बरिंदर सरां ने क्रमशः 4 और 1 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके, प्रसिद्द कृष्णा को 2 सफलता मिली, वहीं सुनील नरेन जेवॉन सीयरलेस और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले।
प्लेइंग इलेवन:
किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच, करुण नायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, मोहित शर्मा, बरिंदर सरां, मुजीब उर रहमान।
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमान गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/ कप्तान), आंद्रे रसेल, जेवॉन सीयरलेस, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : प्रीति-सहवाग के झगड़े की खबरें कोरी अफवाह : टीम प्रबंधन
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : भारतीय बॉलिंग अटैक के मुरीद हुए डिकॉक
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : मौत की जंग से पहले युवराज से मिला नन्हा फैन, भावुक हुए युवराज