Jharkhand Road Accident: देवघर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 6 कांवड़ियों की मौत, 24 घायल

देवघर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 6 कांवड़ियों की मौत, 24 घायल
झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। देवघर में मंगलवार (29 जुलाई) को कांवड़ियों से भरी बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 24 घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही रेस्कू टीम फौरन मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को बचाने में जुट गई। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हंसडीहा सड़क मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुआ है। यह हादसा इतना बड़ा था कि बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए हादसे पर दुख जाहिर किया है।

घायलों का इलाज जारी

दुमका जोन के IG शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि मोहनपुर से कांवड़ियों को लेकर आ रही एक बस की गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कई कांवड़ियों की मौत हो गई है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर जिला अस्पताल ले जाया गया है।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

सदर SDO रवि कुमार ने बताया कि यह हादसा हुआ कैसे। उन्होंने कहा कि सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

सांसद ने जताया शोको

बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Created On :   29 July 2025 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story