रक्षाबंधन पर भाई के लिए करना चाहती हैं कुछ स्पेशल तो, घर पर बनाएं ये सुंदर राखी

रक्षाबंधन पर भाई के लिए करना चाहती हैं कुछ स्पेशल तो, घर पर बनाएं ये सुंदर राखी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा बंधन का त्यौहार बस कुछ ही दिनों में आने वला है। हिन्दू धर्म में इस त्यौहार का खास महत्व है। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। हर बहन को इस त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल वह अपने भाई की कलाई पर राखी बाँध कर उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है और यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को और भी गहरा बनाता है। अगर आप भी अपने भाई को लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं तो आप घर पर ही उनके लिए सुंदर राखी बना सकती हैं। घर पर आप बाजार की तरह ही और बाजार से कम पैसों में इसे बना कर तैयार कर सकती हैं।

धागे और मोती से बनाएं राखी

ऊन से बनाएं राखी

मोरपंख राखी

कुंदन राखी

नाम के फर्स्ट लेटर वाली राखी

मौली से राखी

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   24 Aug 2023 12:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story