बच्चों की करनी है अच्छी परवरिश तो पेरेंट्स को छोड़ देनी चाहिए ऐसी लाइफस्टाइल

For good upbringing of children,parents should leave bad lifestyle
बच्चों की करनी है अच्छी परवरिश तो पेरेंट्स को छोड़ देनी चाहिए ऐसी लाइफस्टाइल
बच्चों की करनी है अच्छी परवरिश तो पेरेंट्स को छोड़ देनी चाहिए ऐसी लाइफस्टाइल


डिजिटल डेस्क । बदलते वक्त के साथ जिस तरह बच्चों की पढ़ाई का तरीका बदला है, ठीक वैसे ही अब बच्चों की परवरिश का तरीका भी बदल गया है। अब बच्चों को मार-डांट से नहीं समझाया जा सकता है। बच्चों पर ज्यादा सख्ती आप ही को भारी पड़ सकती है। वहीं पेरेंट्स की गलत लाइफस्टाल भी बच्चों पर गहरा असर छोड़ती है। दरअसल बच्चों के बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण माता-पिता की गलत लाइफस्टाइल भी होती है। एक शोध में बताया गया है कि माता-पिता की लाइफस्टाइल का उनके बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है, जिसके कारण बच्चा बिगड़ जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आपकी कौन-सी गलत आदतें बच्चों पर बुरा असर छोड़ती हैं।
 

Created On :   29 Jan 2018 5:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story