पसीने और पसीने की बदबू से ऐसे पाएं छुटकारा

Get rid of sweat and smell of sweat, try some easy home remedies
पसीने और पसीने की बदबू से ऐसे पाएं छुटकारा
पसीने और पसीने की बदबू से ऐसे पाएं छुटकारा

डिजिटल डेस्क । गर्मियों में पसीने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है, लेकिन उससे ज्यादा बड़ी समस्या होती है पसीने की बदबू। इस मौसम में खुद के बदन से आने वाली बदबू से हम खुद तो परेशान होते ही हैं, साथ ही आस-पास वाले भी कन्नी काटने लगते है। ऐसे में लोग डियोड्रेंट और परफ्यूम्स को ऐसे इस्तेमाल करते हैं जैसे पूरी बॉटल एक ही बार में लगा लेंगे, लेकिन इतने से भी कुछ नहीं होता और जैसे ही पसीना शरीर से निकलता है, बदबू भी आने लगती है। दरसअल बाजार में मिलने वाले इन परफ्यूम्स में केमिकल्स होते है ंजो जल्द ही शरीर से गायब हो जाते हैं इसलिए आपको कुछ घरेलू चीजें बता रहे हैं जो डियो की तरह काम करती है और पसीने की बदबू को दूर भगाती है।

 

Created On :   3 May 2018 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story