पसीने और पसीने की बदबू से ऐसे पाएं छुटकारा
डिजिटल डेस्क । गर्मियों में पसीने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है, लेकिन उससे ज्यादा बड़ी समस्या होती है पसीने की बदबू। इस मौसम में खुद के बदन से आने वाली बदबू से हम खुद तो परेशान होते ही हैं, साथ ही आस-पास वाले भी कन्नी काटने लगते है। ऐसे में लोग डियोड्रेंट और परफ्यूम्स को ऐसे इस्तेमाल करते हैं जैसे पूरी बॉटल एक ही बार में लगा लेंगे, लेकिन इतने से भी कुछ नहीं होता और जैसे ही पसीना शरीर से निकलता है, बदबू भी आने लगती है। दरसअल बाजार में मिलने वाले इन परफ्यूम्स में केमिकल्स होते है ंजो जल्द ही शरीर से गायब हो जाते हैं इसलिए आपको कुछ घरेलू चीजें बता रहे हैं जो डियो की तरह काम करती है और पसीने की बदबू को दूर भगाती है।
इत्र का करें इस्तेमाल
इसके साथ ही अगर घर पर परफ्यूम्स बनाने का वक्त ना हो तो आप देसी इत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पसीने को तो नहीं रोक सकते, लेकिन बदबू की समस्या से आपको जरूर बता सकते है। इत्र किसी भी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। बस गर्मियों का ध्यान रखते हुए खूशबू सौंधी ही चुनें।
गुलाब जल शरीर के हर हिस्से के लिए फायदेमंद है। गुलाब जल को पानी में मिलाकर नहाएं या फिर थोड़ा सा गुलाब जल सीधे अपने आर्मपिट्स पर लगा सकते हैं। इसके अलावा टमाटर का गूदा निकालकर 10-15 मिनट के लिए आर्मपिट पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।
एल्कोहल त्वचा के पसीने निकलने वाले रोमछिद्रों को बंद कर देता है। एल्कोहल को आर्मपिट्स पर रगड़ लें और कुछ देर बाद उसे धो लें। या फिर पानी में एल्कोहल मिलाकर भी आर्म्स को धो सकते हैं। नींबू को भी आप पसीने की बदबू भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर में बेकिंग सोडा आसानी से मिल जाता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अंडरआर्म्स और शरीर के हर पसीने वाली जगहों पर लगाएं। इसे थोड़ी देर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ये नेचुरल डीयो की तरह काम करेगा।
Created On :   3 May 2018 1:19 PM IST