एक इलायची करती है कई बीमारियों का इलाज, जानिए इसके फायदे
डिजिटल डेस्क। हम जब भी बीमार होते है तो सबसे पहले घरेलू उपायों से ही इलाज करना पसंद करते हैं। ये हर घर की कहानी है, जब भी कोई बीमार होता है तो मां कोई ना कोई नुस्खा आजमाती है और हजारों बार उनके ये नुस्खा डॉक्टर के पास जानें से बचा भी लेते हैं। ये नुस्खे तब याद आते हैं जब आप घर से बाहर होते हैं और आपकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता। तब मां को फोन कर उनसे घरेलू टिप्स मांगते हैं। मां कि रसोई में कई आयुर्वेदिक चीजें मौजूद होती, लेकिन एक बैचलर और अकेले रहने वाले शख्स की रसोई में केवल जरूरी चीजें मिलती हैं। ऐसे में मां के बताएं नुस्खे अपना पाना मुश्किल होता है। इसलिए आज हम आपको एक चीज के बारे बताएंगे जो 15 बीमारियों का इलाज करता है। पान-मसालों के अलावा आमतौर पर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इलायची का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इलायची के औषधीय गुण बहुत काम के हैं। आईए जानते हैं कि किस तरह एक इलायची कई बीमारियों का इलाज करती है।
दिमाग मजबूत करने, आंखों की रोशनी बढ़ाने व याद्दाश्त बढ़ाने में इलायची बहुत मददगार है। इलायची के दानों को 2-3 बादाम और 2-3 पिस्ता के साथ 2-3 चम्मच दूध डालकर पीस लें। अब 1 गिलास दूध में इसे मिलाकर आधा होने तक गाढ़ा करें। फिर इसमें मिश्री मिलाएं और खाएं। ये बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो बड़ी इलायची चबाना एक अच्छा उपाय है। इसके अलावा मुंह के घावों को ठीक करने के लिए भी बड़ी इलायची को इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
इलायची में पौटेशियम और मैग्नीशियम होता है जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।
अगर आपको अक्सर सिर दर्द की शिकायत रहती है तो बड़ी इलायची के तेल से मसाज करना फायदेमंद रहेगा।
बड़ी इलायची सांस लेने संबंधी बीमारियों को दूर रखने में मददगार होती है। अगर आपको अस्थमा, फेफड़े में संकुचन जैसी कोई समस्या है तो बड़ी इलायची लेना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। सर्दी-खांसी में भी इसका इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा।
रात को भिगोए 2 बादाम सुबह छिलके उतारकर घिस लें। इसमें1 ग्राम इलायची चूर्ण, आधा ग्राम जावित्री चूर्ण, 1 चम्मच मक्खन तथा आधा चम्मच मिश्री मिलाकर खाली पेट खाने से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है।
इलायची पेट में गैस और एसिडिटी में राहत देती है। यदि खाना खाने के बाद एसिडिटी हो तो आप तुंरत इलायची खाएं।
मुंह में छाले हो जाने पर बड़ी इलायची को महीन पीसकर उसमें पिसी हुई मिश्री मिलाकर जबान पर रखें, तुरंत लाभ होगा।
बड़ी इलायची पांच ग्राम लेकर आधा लीटर पानी में उबाल लें। जब पानी एक-चौथाई रह जाए, तो उतार लें। ये पानी पीने से उल्टियां बंद हो जाती हैं।
सर्दी-खांसी और छींक होने पर एक छोटी इलायची, एक टुकड़ा अदरक, लौंग तथा पांच तुलसी के पत्ते एक साथ पान में रखकर खाएं।
यदि गले में सूजन आ गई हो तो मूली के पानी में छोटी इलायची पीसकर सेवन करने से लाभ होता है।
यदि आवाज बैठी हुई है या गले में खराश है तो सुबह उठते समय और रात को सोते समय छोटी इलायची ( Elaichi/cardamom) चबा-चबाकर खाएं और गुनगुना पानी पिएं।
मुहं की दुर्गंध, किसी तरह का संक्रमण, अल्सर इन सब से इलायची बचाती है। सांसों में बदबू से बचने के लिए रोज इलायची खाएं।
बहुत लोगों को यात्रा के दौरान बस में बैठने पर चक्कर आते हैं या जी घबराता है। इससे निजात पाने के लिए एक छोटी इलायची मुंह में रख लें।
यदि केले अधिक मात्रा में खा लिए हों, तो तत्काल एक इलायची खा लें। केले पच जाएंगे और आपको हल्कापन महसूस होगा।
Created On :   23 Feb 2018 10:56 AM IST