कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 सितंबर)
- कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 सितंबर)
आपकी लग्न राशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है और आपको क्या-कुछ देने वाला है। आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतने की जरूरत पड़ सकती है।
मेष लग्नराशि : इस राशि के जातक/जातिकाओं को चल रही तकलीफों में इस हफ्ते राहत मिलती नजर आएगी। शुरुआती दिनों में क्रोध तथा तनाव से बचें। भाग्य का सहयोग आपके लिए मददगार बना रहेगा। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र तथा सामाजिक क्षेत्र में आपको सम्मान मिल सकता है। छात्र वर्ग को इस हफ्ते कार्यो को लेकर सफलता मिलने के योग रहेंगे। कार्यक्षेत्र में स्थिति अच्छी बनी रहेगी। धन का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा।
वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक एवं जातिकाओं को अपने पराक्रम तथा समझदारी के चलते कार्यो में सफलता की प्राप्ति होगी। इस हफ्ते लोगों के ऊपर अधिक विश्वास करने से बचें, अन्यथा हानि हो सकती है। भाइयों का सहयोग आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। हफ्ते के मध्य भाग में कुछ मानसिक या शारीरिक दिक्कतें आ सकती हैं। सेहत का ध्यान रखें। धन लाभ के योग बनेंगे।
मिथुन लग्नराशि : इस सप्तहा मिथुन राशि के जातक/जातिकाओं की आय में वृद्धि हो सकती है। इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। इस राशि से संबंधित कुछ जातकों को विवाह के लिए प्रस्ताव मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में आपको सफलता मिलेगी। इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अगर कोई समस्या थी तो वह दूर होगी। हफ्ते का अंतिम भाग दौड़-भाग वाला बना रहेगा। माता की सेहत का ध्यान रखें।
कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातक/जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में मन माफिक सफलता मिलेगी। इस हफ्ते आपका पारिवारिक व वैवाहिक जीवन अच्छा बीतेगा। सेहत का ध्यान रखें, आपको आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है। प्रेम-संबेधों से जुड़े पहलुओं में आपको सफलता मिल सकती है। व्यापारी वर्ग के जातकों को अपने व्यापार से अच्छी मात्रा में लाभ मिल सकता है।
सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह सिंह राशि के जातक/जातिकाओं को शुरुआत में कुछ समस्या हो सकती है। इस हफ्ते कार्यो के सिलसिले में यात्रा के योग बन सकते हैं। छात्रवर्ग के लिए यह हफ्ता सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। संतान संबंधी दिक्कतों में आपको राहत मिलेगी। इस हफ्ते धन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको नए कार्य मिल सकते हैं। इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातक/जातिकाओं को कई कार्यो से धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यापारिक लोगों को लाभ मिल सकता है तथा अपने व्यापार में नए कार्य सम्मलित कर सकते हैं। पढ़ाई कर रहे जातकों को कुछ परेशानियां मिल सकती है, लेकिन सफलता मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि के अच्छे योग हैं। वैवाहिक जीवन के लिए यह हफ्ता बहुत अच्छा जा सकता है। यात्रा के योग बन सकते हैं।
तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातक/जातिकाओं को कार्यक्षेत्र से संबंधित शुभ समाचार मिल सकते हैं। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग तथा सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। धन से जुड़े कोई कार्य इस हफ्ते सफल हो सकता है। छात्र वर्ग के लिए समय अनुकूल बना रहेगा। दाम्पत्य व पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी। कार्यो को लेकर यात्रा का संयोग बन सकता है।
वृश्चिक लग्नराशि : इस राशि के जातक/जातिकाओं को इस हफ्ते कई तरह के लाभ व शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में स्थिति अच्छी बनी रहेगी। सेहत के लिहाज से छोटी-मोटी तकलीफ आपको परेशान कर सकती है। इस हफ्ते धन का आवागमन होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पारिवारिक सदस्यों तथा मित्रों के साथ मिलना-जुलना हो सकता है। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
धनु लग्नराशि : इस राशि के जातक/जातिकाओं को पुरानी चली आ रही समस्या में इस हफ्ते राहत मिल सकती है। सेहत संबंधी कोई तकलीफ परेशान कर सकती है। जीवनसाथी के साथ आपके रिस्ते मधुर होंगे। कार्यक्षेत्र में किसी तरह का लाभ आपको मिल सकता है। इस राशि के कुछ जातकों को विवाह की मंजूरी मिल सकती है। धन लाभ की प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। संतान की तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है।
मकर लग्नराशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातक/जातिकाओं को कार्यक्षेत्र से अच्छे लाभ मिलने की संभावना है। सेल्स व मार्केटिंग से जुड़े लोगों को इस हफ्ते अच्छा लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ प्रेमभाव बढ़ेगा तथा उनके द्वारा आपको लाभ भी मिलेगा। हफ्ते के मध्य में आपको कोई शारीरिक व मानसिक परेशानी मिल सकती है। आप किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं।
कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक/जातिकाओं को नौकरी तथा व्यापार में लाभ मिलने के संकेत हैं। इस हफ्ते अटका हुआ कोई कार्य पूर्ण हो सकता है। काम काज को लेकर प्रयासरत लोगों को सफलता मिल सकती है। सेहत संबंधी मामलों में सतर्कता बनाए रखना उचित रहेगा। व्यर्थ के वातार्लाप से अपने आप को दूर रखें। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता अनुकूल व सफलता भरा बना रहेगा। धन का लाभ मिल सकता है।
मीन लग्नराशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातक/जातिकाओं को अपने कामकाज में उन्नति मिलेगी। इस हफ्ते आप अपने आप को ऊजार्वान महसूस करेंगे तथा अपने पराक्रम से सभी कार्यो को पूर्ण करेंगे। भाई-बहनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। जो जातक नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उनको अच्छी नौकरी मिल सकती है। सुखों में वृद्धि होगी। प्रेम-प्रसंग के मामले में सफलता के योग रहेंगे।
(ज्योतिषी विशाल वाष्र्णेय कलाशांति ज्योतिष के संस्थापक हैं। इनके द्वारा तैयार साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है)
एसजीके-एमएनएस Mobile No. 91-6261231618 Mail : kalashantijyotish @ gmail.com Website ; htp//www.kalashantijyotish.com
Created On :   13 Sept 2020 9:30 AM IST