Valentine’s day पर जानिए प्यार जताने के नए और पुराने तरीकों में फर्क

वैलेंटाइन डे Valentine’s day पर जानिए प्यार जताने के नए और पुराने तरीकों में फर्क

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले सात दिन कपल्स के लिए बहुत स्पेशल थे। सात तारीख को "रोज डे" से शुरू हुआ यह प्यार का हफ्ता आज 14 फरवरी "वैलेंटाइन्स डे" के साथ खत्म होने जा रहा है। 

वैलेंटाइन डे बहुत खास दिन है। इस खास दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर करते हैं। अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए लोग कई तरह की प्लानिंग करते हैं, लेकिन वैलंटाइन्स डे मनाने की परंपरा जब शुरू नहीं हुई थी प्यार तो तब भी था, तो अब इस प्यार में क्या बदला। क्या मोहब्बत के नाम एक दिन करके ज्यादा प्यार जताने की गुंजाइश बढ़ गई है, या फिर जब इश्क का कोई दिन मुकर्र नहीं था तब प्यार जताना ज्यादा आसान था।

तो हमारे युवा और बुजुर्ग इस दिन के बारे में क्या सोचते है, Bhaskarhindi.com ने इस बारे में जानी उनकी राय, देखिये ये वीडियो -

Created On :   14 Feb 2022 12:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story