Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर दिखना चाहती हैं बेहद सुंदर, तो पहनें ट्रेडिशनल आउटफिट, यहां से लें इंस्पिरेशन

- रक्षाबंधन की तैयारी हो गई है शुरू
- त्योहार के दिन पहनें ट्रेडिशनल आउटफिट
- यहां हैं कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबधंन का त्यौहार नजदीक आ रहा है। महिलाओं की उत्सुक्ता अपने आउटफिट्स के लिए बढ़ती जा रही होगी। साथ ही, ये चिंता भी सता रही होगी कि वह ऐसा क्या पहनें जो उनको एक अलग और सुदंर लुक देने में मदद करे। जिससे वह सबसे ज्यादा सुदंर दिखें। हर साल की तरह इस बार भी मार्केट, रक्षाबधंन के त्यौहार की लिए तौयार है। जिसमें राखी से लेकर कपड़ों तक का मेला लग चुका है। इस बार के फैशन ट्रैंड्स में पारंपरिक पहनावे को मॉर्डन ट्विस्ट के साथ पेश किया जा रहा है। शहर के बुटीक और ऑनलाइन स्टार्स पर महिलोओं के लिए एक से एक आउटफिट् आ चुके हैं। तो आप भी बिना किसी देरी के अपने आस-पास के मार्केट में जाकर अपनी पसंद का आउटफिट ले सकती हैं। अगर आप घर पर बैठे-बैठे शॉपिंग करना चाहते हैं तो भी आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो अच्छे और सस्ते कपड़े उपल्ब्ध करवाते हैं। साथ ही, मार्केट में चल रही डिजाइनों से अलग डिजाइ का भी ऑप्शन मिल जाता है।
फ्लोरल प्रिंटेड कुर्त्ता सेट
हल्के और कंफर्टेवल कपड़े में आने वाले कुर्त्ता सेट्स दिन की पूजा-पाठ या घर में मनाए जाने वाले त्यौहार के बिल्कुल परफेक्ट माने जाते हैं। इन कपड़ों को आप आसानी से दिन भर के लिए वेयर कर सकती हैं। ये कपड़े देखने में सुदंर हैं साथ ही पहने में बहुत ही कंफर्टेबल रहते हैं।
शरारा और गरारा सूट्स
ये आउटफिट्स नवाबी ट्रेंड में फिर से एक बार लौट आया है। जो लड़कियों को काफी पसंद भी आ रहा है। अगर आप भी इस रक्षाबाधंन कुछ हेवी लुक करना चाहती हैं तो यह सूट्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।
इंडो वेस्टर्न ड्रेस
आज कल लड़कियां ज्यादातर इंडो वेस्टर्न लुक रखना चाहती हैं। क्योंकि आज कल की ज्यादातर लड़कियां एक सिंपल और मॉर्डन लुक में दिखना ज्यादा पंसद करतीं हैं। आप आपने मॉडर्न लुक के लिए धोती पेंट और ओवर कोट के साथ अपना लुक क्रिएट कर सकतीं हैं।
कॉटन साड़ी
हाउसवाइफ के लिए कॉटन की साड़ी वेस्ट ऑप्शन रहेगी। आज के मार्केट में तो कुवारी लड़कियां भी कॉटन की साड़ियां पसंद करती हैं। जिसके वजह से कॉटन की साड़ी काफी ट्रेंड में चल रही हैं। इसको आप कंटेम्पररी ब्लाउज (नया पैटर्न) के साथ स्टाइल कर सकतीं हैं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   31 July 2025 6:20 PM IST