फ्रिज में ना रखें अंडे, होते हैं ये नुकसान

lifestyle : Know what happens if you put eggs in the refrigerator
फ्रिज में ना रखें अंडे, होते हैं ये नुकसान
फ्रिज में ना रखें अंडे, होते हैं ये नुकसान

 

डिजिटल डेस्क । प्रोटीन का सबसे अच्छा और सबसे आसान जरिया होता है "अंडा" । अंडा सेहत के लिए बहुंत फयदेमंद होता है। झटपट बनने वाला अंडा ब्रेकफास्ट में सबसे ज्यादा खाया जाता है। साथ ही लंच के साथ या फिर डिनर के साथ ये पौष्टिक तो होता ही है। कई तरह से बनने वाला अंडा बड़ी और छोटी भूख दोनों को मिटाने में मदद करता है, लेकिन अंडे के रखरखाव का ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसे किचन में कहां और कैसा रखा जाए आज हम आपको बताएंगे और भी बताएंगे कि आखिर क्यों अंडे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।

 

Created On :   3 Feb 2018 10:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story