पाकिस्तान, अफगानिस्तान की संयुक्त कार्रवाई ने रोकी आयोडीन की तस्करी
- पाकिस्तान
- अफगानिस्तान की संयुक्त कार्रवाई ने रोकी आयोडीन की तस्करी
इस्लामाबाद, 19 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी और अफगान सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान में कई टन आयोडीन की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया, जिसका इस्तेमाल ड्रग्स के संश्लेषण में किया जाता है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि कराची में पाकिस्तान कस्टम्स पोर्ट कंट्रोल यूनिट ने एक सूचना पर अफगान सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर यह ऑपरेशन किया।
अधिकारी ने कहा कि कंटेनर को संदिग्ध पाकर पाकिस्तानी सीमा शुल्क अधिकारियों ने तुरंत अपने अफगान समकक्षों को सूचित किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए यूएस ड्रग एंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन और यूएन ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) के साथ समन्वय में अफगान सीमा शुल्क यह आयोडीन जब्त कर लिया।
जब्त आयोडीन का उपयोग बड़ी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग मेथामफेटामाइन के उत्पादन के लिए किया जा सकता है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यूएनओडीसी की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, जब्त किए गए आयोडीन के माध्यम से निर्मित होने वाले मेथामफेटामाइन का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 546 मिलियन डॉलर है।
पाकिस्तान के सीमा शुल्क द्वारा अफगानिस्तान सीमा पर कराची से तोरखम सीमा तक कड़ी निगरानी रखी जाती है ताकि इस रास्ते से तस्करी न हो।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   19 Sept 2020 2:30 PM IST