बड़ी बीमारियों से रहना है दूर तो शरीर का ph लेवल रखे मेंटेन

Stay away from major diseases, keep away the bodys ph level
बड़ी बीमारियों से रहना है दूर तो शरीर का ph लेवल रखे मेंटेन
बड़ी बीमारियों से रहना है दूर तो शरीर का ph लेवल रखे मेंटेन

 

डिजिटल डेस्क । मानव शरीर का निर्माण मुख्य रूप से ऐल्कलाइन यानी नमक से हुआ है। यही वजह है कि हमारे शरीर का ph लेवल का मेंटेन रहना चाहिए। जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और खराब लाइफस्टाइल की वजह से शरीर का ph लेवल बिगड़ जाता है। जिससे हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है। स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं जैसे मोटापा,डायबिटीज,कैंसर हाइपरटेंशन और डाइजेशन प्रॉब्लम होने की आशंका रहती है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो दवाईयों की बजाए नैच्युरल तरीके से स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इन चीजों को खाएं और प्राकृतिक रूप से वजन को कंट्रोल करें।

 

 

 

Created On :   30 Jan 2018 10:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story