क्वेटा में गुरुद्वारा को 73 साल बाद सिखों के हवाले किया गया

The Gurudwara in Quetta was handed over to the Sikhs after 73 years
क्वेटा में गुरुद्वारा को 73 साल बाद सिखों के हवाले किया गया
क्वेटा में गुरुद्वारा को 73 साल बाद सिखों के हवाले किया गया
हाईलाइट
  • क्वेटा में गुरुद्वारा को 73 साल बाद सिखों के हवाले किया गया

क्वेटा, 23 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सरकार ने 200 साल पुराने एक गुरुद्वारे को 73 साल बाद सिख समुदाय को सौंप दिया है।

एक मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

डॉन न्यूज के मुताबिक, शहर के मध्य में मस्जिद रोड पर स्थित सिरी गुरु सिंह गुरुद्वारा को 1947 से एपीडब्ल्यूए गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।

प्रांतीय संसदीय सचिव और मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार, दिनेश कुमार ने बुधवार को कहा, सिख समुदाय के लिए गुरुद्वारे को धार्मिक क्रियाकलापों के लिए बहाल करना बलूचिस्तान सरकार का ऐतिहासिक फैसला है।

एबीडब्ल्यूए गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को आसपास के स्कूलों में दाखिला लेने के लिए कहा गया है।

बलूचिस्तान में सिख समुदाय समिति के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने इस कदम का स्वागत किया और इसे प्रांत में रहने वाले सिख समुदाय को बलूचिस्तान सरकार की ओर से उपहार बताया।

डॉन न्यूज ने सिंह के हवाले से कहा, प्रांत का सिख समुदाय इस बात से बहुत खुश है कि हमारे प्राचीन गुरुद्वारे को पाकिस्तान की सरकार और बलूचिस्तान हाई कोर्ट ने 73 साल बाद हमें सौंप दिया है और अब हम वहां अपना धार्मिक क्रिया कलाप जारी रख सकते हैं।

बलूचिस्तान में लगभग 2,000 सिख परिवार रहते हैं।

Created On :   23 July 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story