पहली डेट पर कभी ना पूछें ये पांच सवाल
डिजिटल डेस्क । डेट पर जाना हर किसी का सपना होता है और बात जब पहली डेट को हो तो हर कोई एक्साइटेड और नर्वस दोनों हो जाते हैं। इस पहली डेट की बात ही अलग होती है, उस इंसान के साथ वो खास पल बिताने का पहला मौका जो मिलता है। पहली डेट को लेकर जहां लड़का और लड़की दोनों ही समान रूप से एक्साइटेड होते हैं वहीं डेट के दौरान कई ऐसी बातें भी होती हैं, जिनका ख्याल रखना जरूरी है। अगर आप भी पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो इस दौरान भूलकर भी ये सवाल न पूछें।
मैं कैसी लग रही/ रहा हूं
अगर पहली बार किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं तो कभी भी अपनी डेट से यह न पूछें कि आप कैसे दिख रहे हैं। इससे उस शख्स को थोड़ा अजीब लग सकता है, साथ ही ऐसा करने से डेट पर साथ आए शख्स का इंटरेस्ट आप में से कम हो सकता है।
कितने पैसे कमाते हो
पहली डेट पर भूलकर भी पैसों से संबंधित कोई बात न करें। चाहें आप उस शख्स को पहले से जानते हो तब भी अपनी बातों में पैसों का जिक्र न करें। दरअसल, पैसों की बात करने से आपकी डेट को लग सकता है कि आपको सिर्फ पैसों में दिलचस्पी है उनमें नहीं। हो सकता है कि ऐसा करने से आपका रिश्ता आगे बढ़ने से पहले ही खत्म हो जाए।
इस रिश्ते को कहां तक ले जाना चाहते हो
पहली डेट पर अपने रिश्ते को लेकर फ्यूचर प्लानिंग करने के बजाए एक दूसरे को समझने की कोशिश करें। पहली डेट पर किसी को भी रिश्ते के फ्यूचर के बारे में बात करना पसंद नहीं आता है। पहली डेट को अपनी तरफ से यादगार बनाने में पूरा योगदान दें। हो सकता है कि कुछ समय बाद आपकी डेट ही आपके रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आपको अप्रोच कर दें।
सिंगल क्यों हो
कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो किसी का भी मूड खराब कर सकते हैं, इसलिए पहली डेट पर बीती हुईं चीजों की बात करने से बचें। जितना हो सके अपनी डेट को कंफर्टेबल महसूस कराएं।
एक्स से ब्रेकअप क्यों हुआ
अधिकतर लोगों को किसी नए शख्स से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना ठीक नहीं लगता है। इसलिए पहली डेट पर पर्सनल सवाल नहीं पूछें और ना ही अपने बारे में ज्यादा जानकारी दें। अगर आप पहली मीटिंग में ही अपने बारे में सब कुछ बता देंगे तो उस शख्स का इंटरेस्ट आप में खत्म हो सकता है।
Created On :   30 July 2018 12:53 PM IST