लहसुन लगाओ पिंपल्स भगाओ, जानें कैसे करें इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क,भोपाल। पिंपल्स आज कल सभी की कॉमन परेशानी है युवा या बुजुर्ग,लड़की या लड़के सभी चाहते हैं कि उन्हें पिंपल्स न हों। पिंपल होने की प्रमुख वजह है त्वचा का तैलीय या कहें ऑयली होना। ऐसे में जहां चेहरे की सुंदरता प्रभावित होती है वहीं यह काफी तकलीफ देने वाला भी होता है। पिंपल्स से छुटकारा दिलाने के लिए बहुत से नामी और महंगे प्रोडक्स मार्केट में हैं जिनका लोग मजबूरी में इस्तेमाल कर ही लेते हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे तरीके जिनको आप सस्ते में घर पर बैठे इस्तेमाल कर सकते हैं। पिंपल्स के तमाम प्राकृतिक उपचार मौजूद हैं लेकिन हम आपको आज बता रहें हैं ऐसी चीज के बारे में, जिसके लिए मार्केट तक भी जाने की जरूरत नहीं। वो आपकी रसोई में आसानी से मिल जाएगा । जी हां, हम बात कर रहें हैं लहसुन की, लहसुन खाने के जितने फायदे हैं उतने ही फायदे इसको लगाने के भी हैं।
लहसुन से आप घर पर ही कई तरह के ऐसे नुस्खे तैयार कर सकते हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो। आज हम आपको उन नुस्खों को तैयार करने की ही विधि के बारे में बताने जा रहे हैं।
पपीता और लहसुन
कच्चे लहसुन और पपीता को छील कर मिक्सर में पेस्ट तैयार कर लें, अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक लगा छोड़ दे। 30 मिनट बाद हल्के हाथ से लहसुन और पपीते के साथ मुंह पर मसाज करें, फिर ठंडे पानी से धो लें और मुलायम तौलिए से मुंह को पोछें। इस पैक में लहसुन आपके मुंह को ऑक्सिडाइट करेगा वहीं पपीता रंगत निखारने का काम करता है। हफ्ते में 2 दिन इसके इस्तेमाल से चेहरे पर मुहांसों का खात्मा हो जाता है।
लहसुन और हल्दी
कच्चा लहसुन का पेस्ट और कच्चा हल्दी को बराबर मात्रा में कूटकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में 2-3 बूंद नारियल का तेल मिला लें। यह मिश्रण अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे तक यूं ही रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें, ध्यान रहे हल्दी की मात्रा ज्यादा न हो वरना उससे आपका चेहरा पीला दिखाई देना शुरु हो जाएगा।
लहसुन और एलोवेरा
एलोवेरा के त्वचा संबंधी फायदों के बारे में सब जानते हैं। लेकिन हम आपको आज एलोवेरा के इस्तेमाल का एक और तरीका बता रहें हैं,जिससे आपको बेदाग खुबसूरती पाने की इच्छा आसानी से पूरी हो सकती है।इसके लिए 3-5 लहसुन का रस निकालकर दो चम्मच ताजा एलोवेरा जूस के साथ मिला लें। अब इस मिश्रण से चेहरे पर हल्का-हल्का मसाज करें। 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और बाद में पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दोहराएं।
दही और लहसुन
दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड मृत कोशिकाओं को चेहरे से हटाने में मदद करता है। इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले 4 लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। अब इसमें 1 चम्मच दही मिलाएं। मिश्रण को चेहरे पर प्रभावित जगहों पर लगाएं। सूखने के लिए छोड़ दें, बाद में पानी से धो लें।
सावधानी
इनमें से किसी भी नुस्खे को आजमाने के बाद जरुरी है आप तकरीबन 24 घंटे तक किसी भी तरह के साबुन या फेशवॉश का इस्तेमाल चेहरे पर न करें। साथ ही बिना सनस्क्रीम लगाए बाहर जाना भी आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। हफ्ते में 2 बार से ज्यादा कोई भी तकनीक न आजमाएं।
Created On :   15 Sept 2017 1:45 PM IST