विटामिन बी17 है कैंसर का सही इलाज, जानिए क्या है विटामिन बी17?
डिजिटल डेस्क । विटमिन बी17 या अम्यगडालिन ऐसे कई फलों के बीजों में पाया जाता है जो कैंसर को खत्म कर सकते है। इसकी खोज वैज्ञानिक रौबिकेत और बोंटरोन ने की थी। सबसे पहले इसका इस्तेमाल सन् 1845 में एक कैंसर थेरेपी में हुआ था, इसका मेडिकल यूज इनोस्मेत्त्ज़ेफ ने किया था, उन्होंने एक 21 साल के लड़के और 48 साल की औरत पर इसका प्रयोग लगभग 3 महीने तक किया था और वो बिना किसी साइड इफेक्ट्स के ठीक हो गए थे।
पत्तियां
विटामिन बी 17 गरारी, यूकेलेप्टीस कि पत्तियों में भरपूर पाया जाता है, पालक में भी ये विटामिन काफी हद तक मिल जाता है। मेलेनोमा पीड़ितों में एंटी - ओक्सीडेंट्स का उपयोग इलाज के लिए एक प्रभावशाली तरीका हो सकता है।
बेरीज
बेरीज यानि सभी प्रकार कि बेरीज जैसे स्ट्रॉबेरी, रसभरी, कैनबेरी आदि का नियमित सेवन करना ही कैंसर को आस पास भी आने नहीं देता। अगर ऐसा कोई रोग हो भी तो इसके अद्भुत गुण उसे ठीक कर देते है। बेरीज एंथोसाईनिक्स नामक एक एंटीओक्सीडेंट के अलावा विटामिन बी 17 का भी स्रोत होती है। कैंसर से बचाव के लिए खूब सारी बेरीज का सेवन करना ही चाहिए।
सूखे मेवे
जिन्हें हार्ट प्रॉब्लम या कैंसर का खतरा कम करना हो और अपना खान - पान सही रखना चाहते है उन्हें अपने आहार में बादाम को शामिल करना चाहिए। बादाम को वो उसकी कैलोरी और वसा कि मात्रा को देखते हुए बादामों का सही चुनाव करना होगा। बादाम विटामिन बी 17 का एक अच्छा स्रोत है। बादाम के साथ ही काजू में भी विटामिन बी 17 का एक बड़ा स्रोत है, इससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।
विटामिन बी 17 कैंसर कोशिकाओं के लिए खतरनाक होता है और वहीं सामान्य कोशिकाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होता है। ये विटामिन बी 17 शरीर के सभी अंगों जैसे आंत, फेफड़े, स्तन, प्रोस्टेट के कैंसर और लिम्फोमा आदि के इलाज करने में मदद करता है। विटामिन बी 17 में ग्लूकोज के दो अणु, एक सायनाइड रेडिकल और बेन्जेल्डिहाइड एक दुसरे से मजबूती से जुड़े होते है। अन्य किसी भी विटामिन कि तुलना ये विटामिन नजान्दाज़ कर दिया जाता है।
क्या है विटामिन बी17 के स्रोत ?
खुबानी के बीज
शोध में भी साबित हो चुका है कि खुबानी में मिलने वाला विटामिन बी 17 कोशिकाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। खुबानी विटामिन बी 17 का मुख्य स्रोत मना जाता है। ये कैंसर से बचाव में भी लाभकारी है। खुबानी के अलावा ये विटामिन नाशपाती, आलूबुखारा, चेरी और यहां तक कि सेब से बीज में भी पाया जाता है। अलसी के बीज, बाजरा बीज, स्क्वैश के बीज और अनाजों के बीज में भी भरपूर पाया जाता है।
Created On :   15 Jun 2018 1:40 PM IST