Health: तेजी से फैल रहा है नया वेरिएंट ओमिक्रॉन, बचने के लिए जीवन में जरूर शामिल करें ये आदतें

तेजी से फैल रहा है नया वेरिएंट ओमिक्रॉन, बचने के लिए जीवन में जरूर शामिल करें ये आदतें
  • ओमिक्रॉन से खुद को बचाएं
  • मास्क पहन कर निकलें बाहर
  • भीड़ में जानें से बचें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारत में यह तेजी से फैलने लगा है। केस 1000 पास जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में फिलहाल 99 एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र, केरल के साथ अन्य राज्यों में भी कोरोना के एक्टिव केसेज देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अपना और अपने परिवार का खास ध्यान रखें। ओमिक्रोन को हलके में लेकर बिलकुल भी असावधानी न बरतें। आज हम आपको बताएंगे कि आप नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से कैसे बच सकते हैं?

मास्क पहनें

ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है। इससे बचने के लिए सबसे ज्यादा अहम मास्क लगाना है। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो मास्क लगा कर ही जाएं।

भीड़ में जानें से बचें

भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें। इससे ओमिक्रॉन के फैलने की संभावना काफी कम हो जाएगी।

हाथ धोएं

दिन में 4 से 5 बार हाथ जरूर धोएं। खास कर अगर आप बाहर से आते हैं तो साफ-सफाई का खास ध्यान दें।

बाहर से आने के बाद नहाएं

ओमिक्रॉन से बचने के लिए बाहर से आकर नहाना न भूलें। इससे आप और आपका परिवार ओमिक्रोन से बचा रहेगा।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   27 May 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story