बॉडी केयर टिप्स: तीखी धूप ने हाथ-पैर कर दिए हैं काले, तो इन घरेलू तरीकों से हटाएं टैनिंग

- गर्मियों में हो जाती है टैनिंग
- हाथ-पैरों की टैनिंग हटाएं घर पर
- टैनिंग हटाने के लिए घरेलू उपायों का करें उपयोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का सीजन चल रहा है। इस मौसम में तीखी धूप निकलती है जिससे टैनिंग होना एक काफी कॉमन परेशानी है। 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है और इसके बाद दो और ज्यादा तीखी धूप निकलेगी। ऐसे में टैनिंग का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपके हाथ और पैरों में टैनिंग हो जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लाए हैं जिससे आप घर पर ही अपनी टैनिंग दूर कर सकते हैं। तो चलिए उन घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं जिससे आपको टैनिंग से आराम मिल सकता है।
टैनिंग के लिए इन घरेलू उपायों का करें उपयोग
बेसन और दही का पैक
आप टैनिंग हटाने के लिए बेसन और दही को मिलाकर लगा सकते हैं। ये तरीका काफी पुराने समय से त्वचा को साफ करने और निखारने के लिए उपयोग होता आया है। इसको बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच ताजा दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और आप चाहें तो कुछ बूंदें नींबू के रस की भी मिला लें। इस पैक को हाथ-पैरों पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। इसको हफ्ते में दो या तीन बार लगाने से आपकी टैनिंग कम होने लगेगी।
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
एलोवेरा में ठंडक और हीलिंग गुण पाए जाते हैं। जो टैनिंग हटाने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मददगार साबित होते हैं। एलोवेरा जेल में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर हाथ-पैरों पर लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से आपको टैनिंग से छुटकारा मिल जाएगा।
आलू का रस
आलू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं। इससे पिगमेंटेशन कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए आपको एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालना है और जहां पर टैनिंग है वहां पर लगा लेना है। 15 या 20 मिनट तक रखेन के बाद धो लेना है। इससे टैनिंग में काफी आराम मिलता है।
नींबू और शहद
नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है। इसलिए दोनों का एक-एक चम्मच मिलाकर पेस्ट बना लें और इसको हाथ और पैरों में लगाएं। लगाने के कुछ देर बाद धो लें और कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। अपनाएं।होता है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   26 May 2025 5:35 PM IST