IND-PAK तनाव: भारत के 24 एयरपोर्ट्स 15 मई तक बंद, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला, देखें पूरी लिस्ट

भारत के 24 एयरपोर्ट्स 15 मई तक बंद, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला, देखें पूरी लिस्ट
  • भारत के 24 एयरपोर्ट्स 15 मई तक बंद
  • भारत-पाक तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला
  • भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई हमले का दौर जारी है। जिसके चलते कई भारतीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। कई एविएशन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। देश भर के 24 हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं। इन 24 एयरपोर्ट्स पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही पर रोक 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दी गई है।

इन एयरपोर्ट पर सिविल फ्लाइट ऑपरेशन किए गए बंद

पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवाड़ा, पठानकोट एयरपोर्ट बंद रहेंगे। वहीं, हिमाचल प्रदेश के भुंतर, शिमला, कांगड़ा-गग्गल एयरपोर्ट बंद रहेंगे। साथ ही, केंद्र शासित प्रदेश का चंडीगढ़ एयरपोर्ट, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के श्रीनगर, जम्मू, लेह एयरपोर्ट को भी तत्काल प्रभाव के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा राजस्थान के किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर एयरपोर्ट और गुजरात के मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज एयरपोर्ट बंद रहेंगे।

एयर इंडिया ने यात्रियों को समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है। एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दी जाएगी। तनाव को देखते हुए शुक्रवार को देशभर के 24 हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं। एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है। वे अपने-अपने एयरपोर्ट्स पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचे। जिसके चलते चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद दिया जाएगा।

पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती शहरों को मिसाइल और ड्रोन के जरिए टारगेट किया है। भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात में पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, जिसके चलते पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिसे भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए नाकाम कर दिया।

AKASA एयर ने भी जारी की एडवाइजरी

एविएशन कंपनी अकासा एयर ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचे, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके।"

Indigo ने कहा- हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक कई घरेलू हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। Spice एयरलाइंस ने कहा- मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं। प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और उड़ान की स्थिति की जांच करें।

Created On :   9 May 2025 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story