26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को राहत नहीं: कोर्ट ने तहव्वुर राणा की बढ़ाई न्यायिक हिरासत, जानें कब होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने तहव्वुर राणा की बढ़ाई न्यायिक हिरासत, जानें कब होगी अगली सुनवाई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बुधवार को तहव्वुर राणा की हिरासत 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। इससे पहले पिछली न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर राणा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने तहव्वुर राणा को लेकर फैसला सुनाया था। बता दें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) राणा के खिलाफ लगे आतंकवाद के आरोप की जांच कर रही है।

    कोर्ट ने तहव्वुर राणा की बढ़ाई न्यायिक हिरासत

    बता दें, एनआईए तहव्वुर राणा के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर चुका है। इस चार्जशीट में राणा की भूमिका को लेकर नए तथ्यों और खुलासों की पुष्टि की गई है।

    कोर्ट ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर विचार के लिए 13 अगस्त 2025 की तारीख तय की है। एनआईए की चार्जशीट में राणा की पाकिस्तान सेना और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के साथ साजिश में शामिल होने के बारे में जिक्र किया गया है।

    वहीं, दूसरी ओर तहव्वुर राणा ने कोर्ट में एक अर्जी दायर की है। इसमें उसने नियमित अंतराल पर अपने परिवार से फोन पर बातचीत करने की अनुमति मांगी है। इसके बाद 15 जुलाई को एनआईए कोर्ट इस याचिका पर सुनाई करेगी।

    पूछताछ के दौरान किए कई बड़े खुलासे

    पूछताछ के दौरान हुसैन राणा ने कई बड़े खुलासे किए। सूत्रों के मुताबिक, राणा ने पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियों की इस हमले में संलिप्तता की बात को स्वीकार किया है। उसने यह भी कबूला है कि वह 26/11 हमलों के दौरान मुंबई में मौजूद था और यह सब एक बड़ी साजिश का हिस्सा था।

    बता दें, इस वक्त तहव्वुर राणा दिल्ली की तिहाड़ जेल में एनआईए की हिरासत में है। उससे 26/11 हमले से जुड़े मामलों में पूछताछ की जा रही है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, सैकड़ों से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

    मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में राणा ने खुद को पाकिस्तानी सेना का भरोसेमंद एजेंट बताया है। उसने बताया कि हमलों के दौरान वह खुद मुंबई में मौजूद था और उसका वहां रहना हमले की रणनीति का अहम हिस्सा था।

    पूछताछ में राणा ने लश्कर-ए-तैयबा से ट्रैनिंग लेने की बात भी कबूली। राणा ने बताया कि वह अमेरिका की जेल में बंद आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के साथ पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है। दोनों एक साथ आतंकी शिविरों में शामिल हुए। उन्होंने मुंबई हमले की साजिश को मिलकर अंजाम दिया।

    Created On :   9 July 2025 6:29 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story