दुखद घटना: राजस्थान के बाड़मेर में स्कूल बस और डंपर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में प्रिंसिपल समेत एक बच्ची की मौत
- बाड़मेर में बड़ा हादसा
- हादसे में गई दो लोगों की जान
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। ये हादसा जिले के रामसर थाना क्षेत्र के सेहलाऊ गांव में हुआ है। जहां एक स्कूल बस और डंपर के बीच में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में स्कूल के प्रिंसिपल और एक बच्ची की मौत हुई है। जबकि अन्य छात्र गंभीर अवस्था में हैं। जिन्हें तुरंत पास की अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे की जानकारी बाड़मेर जिले के एडिशनल कलेक्टर जुम ताहिर समां ने देते हुए कहा, स्कूल के बच्चे और स्टाफ रानीवाड़ा में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे तो सेहलाऊ क्षेत्र के पास डंपर के साथ हादसा हुआ। गागरिया अस्पताल में कुल 9 लोगों को ले जाया गया था और सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुछ बच्चियों को चौहटन अस्पताल ले जाया गया। घटना में स्कूल के प्रिंसिपल और एक बच्ची की मृत्यु हुई है। उन्होंने आगे कहा कि, 3 बच्चियों की स्थिति गंभीर है, उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कूल की बस की डंपर से भिडंत हुई और उसकी वजह से यह हादसा हुआ है। इस पूरे मामले की जांच चल रही है।
Created On :   24 Sept 2023 9:25 AM IST