Indore Bus Accident: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, इंदौर से पुणे जा रही बस में लगी आग, ड्राइवर समेत 8 यात्री...

आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, इंदौर से पुणे जा रही बस में लगी आग, ड्राइवर समेत 8 यात्री...
  • पीथमपुर के पास बड़ा बस हादसा
  • खड़े कंटेनर में पीछे से टकराई यात्री बस
  • टक्कर से बस में लगी आग

डिजिटल डेस्क, इंदौर। धार के पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि उसकी ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। गनीमत रही कि बस में सवार यात्री समय रहते नीचे उतर गए। हालांकि इस दौरान 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से बस के ड्राइवर और एक महिला पैसेंजर की हालत गंभीर है।

कंटेनर से हुई टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक बस करीब 7 बजे इंदौर से पुणे की ओर निकली थी। बस में करीब 30 पैसेंजर सवार थे। वहीं बस के कंडेक्टर ने बताया कि रोड पर एक कंटेनर खड़ा था जिसमें से उठ रहे धुएं के चलते कुछ भी दिखाई नहीं दिया। इस परिस्थिति में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए और बस कंटेनर में जाकर भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि हादसा किशनगंज थाना क्षेत्र के टीही गांव के पास रात करीब 8 हुआ। भास्कर डॉट कॉम ने यात्रियों के हवाले से बताया कि बस अपनी रफ्तार में चल रही थी, तभी जोरदार झटका लगा। इसके बाद केबिन से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही सभी यात्रियों ने बस से बाहर निकलना शुरू किया। इस दौरान बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया। फिर देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई।

हाईवे पर लगा जाम

वहीं हादसे की सूचना मिलने पर इंदौर और पीथमपुर के दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। उधर, हादसे के बाद आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया। यातायात को सामान्य होने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा।

Created On :   21 July 2025 12:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story