Seoni News: कंटेनर ने खड़ी जीप को मारी टक्कर, दो मृत, 9 घायल

कंटेनर ने खड़ी जीप को मारी टक्कर, दो मृत, 9 घायल
  • नेशनल हाईवे पर रूखड़ के पास हादसा
  • घटना का लाइव वीडियो भी बनाया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Seoni News: कुरई थाना अंतर्गत रूखड़ के पास नेशनल हाईवे 44 पर शुक्रवार को लहराते चल रहे कंटेनर ने रोड किनारे खड़ी जीप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जीप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। दोपहर एक बजे के लगभग हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को कुरई के सरकारी अस्पताल लाया गया।

पुलिस ने बताया कि नशे में धुत्त आरोपी कंटेनर चालक लखनऊ निवासी अजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको हिरासत में लिया है। लहराते कंटेनर के पीछे चल रहे एक वाहन से इस घटना का लाइव वीडियो भी बनाया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

ये है घटना

पुलिस ने बताया कि सिवनी से खवासा की ओर जीप क्रमांक एमपी 50 बीसी 0532 सवारी लेकर जा रही थी। इसी दौरान जीप रूखड़ के पास सड़क किनारे खड़ी हो गई, तभी पीछे से लहराते आए कंटेनर क्रमांक एचआर 38 एएफ 6721 ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छपारा के खुर्सीपार निवासी रामकिशोर पिता शंभू बरमैया (50) और संतकुमार पिता सिरजलाल हरदिया (55) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में जीप के परखच्चे उड़ गए।

ये हुए घायल

घटना में जीप ड्राइवर प्रदीप राय (31 ), मीनाक्षी उइके (20), निलेश्वरी (18), अंजनी सिरसाम (26), शकील (45), सुरता खान (27), सकुन बाई (45) और सत्यवान कुमरे (21) घायल हुए हैं। घायल कुरई, खवासा और पीपरवानी गांव के रहने वाले हैं।

Created On :   19 July 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story