Amrit Bharat Train: देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जल्द होगा शुभारंभ, किराया जानकर चौक जाएंगे यात्री

देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जल्द होगा शुभारंभ, किराया जानकर चौक जाएंगे यात्री
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है। इसके चलने से राजस्थान के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा। इस ट्रेन का संचालन बिहार के दरभंगा से अजमेर तक होगा।

डिजिटल डेस्क, जयपुर। रेल मंत्रालय इस दिवाली यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा हैं। देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के जयपुर से चलेगी। जिसकी शुभारंभ 3 अक्टूबर, 2025 से होगा। इस ट्रेन का संचालन बिहार के दरभंगा से अजमेर तक होगा, जो राज्य के प्रमुख शहरों से गुजरते हुए जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन आम लोगों के लिए खास इसलिए भी हो जाती है क्योंकि इसका किराया मात्र 35 रुपए है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच है, इनमें लगभग 1800 यात्री सफर कर सकते हैं।

इस ट्रेन से यात्री कम समय में लंबी दूरी तय कर सकेंगे। यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बहुत ही महत्वपूर्ण जगहों से गुजहों से गुजर रही है। इसका ठहराव 12 बड़े स्टेशनों पर किया गया है। ट्रेन की इस सुविधा से लंबी दूरी की यात्रा भी अब थकावट रहित और सुखद होगी।

इस ट्रेन की सुविधाएं

रेल मंत्रालय ने दावा किया है कि अमृत भारत ट्रेन के चलने से समय की काफी बचत होगी। इस ट्रेन में दोनों दिशाओं में इंजन होने से ट्रेन को स्टार्ट होने और रुकने में कम समय लगता है। जिससे यात्रा में तेजी आती है। सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ेगी। अमृत भारत एक ट्रेन ही नही बल्कि यह आम लोगों के लिए यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस ट्रेन में कम पैसे में अच्छी सुविधा दी जाएगी। ताकि लोगों को यात्रा के लिए आकर्षित किया जा सके।

सभी तरह के टिकट की सुविधा

रेल विभाग का कहना है कि यात्री टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं। पहली बार जब ट्रेन यहां से डिपार्चर होगी तो उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने 3 अक्टूबर से पहले टिकट की बुकिंग कराई थी। इस ट्रेन के चलने से राजस्थान, बिहार और अन्य राज्यों को भी सीधे जोड़ दिया जाएगा। जिससे यहां व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Created On :   2 Oct 2025 12:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story