गिरफ्त में आतंकी: दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल कमांडर को दबोचा, 10 लाख का था इनामी

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल कमांडर को दबोचा, 10 लाख का था इनामी
  • हिजबुल कमांडर अहमद जावेद मट्टू गिरफ्तार
  • सुरक्षा एजेंसियों के मिलकर दिल्ली पुलिस ने की प्लानिंग
  • रिमांड में लेकर होगी पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच एजेंसियों के सहयोग से वोस्ट वांटेड आतंकवादी जावेद अहमद मट्टू को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मट्टू आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर है और उसने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है। गणतंत्र दिवस से पहले इतने खतरनाक आतंकी का गिरफ्तार होना बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

कई दिनों से जारी थी तलाश

आतंकी मट्टू के बारे में कहा जा रहा है कि एनआईए को उसकी तलाश कई दिनों से थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह जम्मू के सोपोर का रहने वाला है और कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और केंद्रीय जांच एजेंसियों के आपसी सामंजस्य से A++ श्रेणी के आतंकवादी जावेद अहमद मट्टू को दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि उसके सिर पर 10 लाख का इनाम था। आतंकी के पास से एक पिस्टल, मैगनीज और चोरी की हुई कार बरामद हुई है।'

अधिकारी ने आगे बताया कि, 'पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आगे ऐक्शन लिया जाएगा। वो J&K में 5 ग्रेनेड हमले में शामिल था। इसके अलावा वो अलग-अलग घटनाओं में जिनमें 5 पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी उसमें भी शामिल था। इन घटनाओं में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।'

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

जनवरी के महीने में देश में दो बड़े कार्यक्रम होने हैं जिसमें एक 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम है वहीं दूसरा दिल्ली में 26 जनवरी को होना वाला गणतंत्र दिवस प्रोग्राम है। इन दोनों ही जगह पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के कई वीआईपी लोग एकत्रित होंगे। ऐसे में इन दोनों ही आयोजनों के कुछ दिन पहले ही दिल्ली में हिजबुल के आतंकी के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Created On :   4 Jan 2024 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story