Pahalgam Attack: भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब बिलावल भुट्टो और इमरान खान का 'एक्स' अकाउंट किया बैन

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब बिलावल भुट्टो और इमरान खान का एक्स अकाउंट किया बैन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट को ब्लॉक करने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के एक्स अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है। यानि इन अकाउंट पर अब जो भी पोस्ट शेयर किए जाएंगे उसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा। भारत ने अब तक कई राजनेताओं, एक्टर्स और क्रिकेटर्स का एकाउंट भी ब्लॉक कर दिया था।

    रक्षा मंत्री ख्वाजा का एकाउंट बैन

    भारत की सरकार ने पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है।

    16 यूट्यूब चैनल्स ब्लॉक

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा है। पड़ोसी मुल्क पहले से ही डरा हुआ है। इस बीच भारतीय सरकार ने पाक को एक और कड़ी चोट दी। हाल ही में पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल पर बैन लगाय दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, यह फैसला गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया था। बैन किए गए चैनल्स में Geo News, ARY NEWS, SAMAA TV और BOL NEWS जैसे कई चैनल्स शामिल हैं। इन 16 यूट्यूब चैनल्स के सब्सक्राइबर्स को मिलाया जाए तो इसकी संख्या 63.08 मिलियन होगी।

    संजय राउत का बड़ा बयान

    AAP नेता संजय सिंह ने भारत द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने पर कहा था कि इस समय पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल यहां पर चले और वह अपना एजेंडा प्रचारित करें, यह ठीक नहीं है। यदि इस पर प्रतिबंध लगाया गया है तो बिल्कुल सही है। जाहिर सी बात है कि वे (पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल) नहीं मानेंगे कि वह (पहलगाम हमले के) आतंकवादी पाकिस्तान के द्वारा पोषित थे।

    Created On :   4 May 2025 12:47 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story