पहलगाम आतंकी हमला: शुभम द्विवेदी के मरने से पहले कैसे थे आखिरी के चंद पल? मृतक की पत्नी ने सुनाई आतंकियों के हैवानिया की दास्तां

शुभम द्विवेदी के मरने से पहले कैसे थे आखिरी के चंद पल? मृतक की पत्नी ने सुनाई आतंकियों के हैवानिया की दास्तां
  • देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोश
  • हमले में कानपूर निवासी शुभम द्विवेदी की हुई मौत
  • मृतक की पत्नी ने सुनाई आतंकियों के हैवानियत की दास्तां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। इस हमले में आतंकियों ने 28 निर्देष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से मृतकों के परिजन न्याय की आस में हैं। इस घटना में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ने मीडिया से आतंकियों की हैवानियत भरे कारनामे की आपबीती साझा की।

शुभम की पत्नी ने सुनाई आपबीती

शुभम की पत्नी ने बताया, "वैसे मैं पहले भी बता चुकी हूं लेकिन मैं फिर से बता रही हूं। हम 2:10 पे ऊपर पहुंचे थे। हमने 21:15 के आसपास मैगी का आर्डर दिया और हम गेट के गेट से 30 मीटर दूर बहुत दूर भी नहीं कि हम भागने की चांस नहीं है। ये सारी चीजें 30 मीटर दूर बैठ के वेट कर रहे थे अपने कॉफी और मैगी के आने का और शुभम की मेरे ससुर से बात हुई कि पापा हम लोग सेफली ऊपर पहुंच गए हैं और 15-20 मिनट घूम के नीचे आ जाएंगे। उसने फोन रखा तब तक कॉफी और मैगी आ गई। उसके बाद शुभम ने मुझे टाइम दिखा के बोला कि 2:25 हो रहे हैं 2:45 तक नीचे चलेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरी सिस्टर हम दोनों से 30 मीटर दूर बैठी थी। उसको शुभम ने चिढ़ा के बोला कि देखो देखो मैं तुम्हारी बहन के साथ कॉफी पी रहा हूं। हम ये बात कर ही रहे थे कि उसी समय आतंकवादी आ गए। वो आर्मी की ड्रेस में नहीं थे। वहां पे बहुत सारे स्पोर्ट्स चल रहे थे तो हम दोनों को यही लगा कि वो कोई गेम के लिए हमें अप्रोच करने आया है। उसने बोला हिंदू है मुसलमान।"

आतंकियों ने धर्म पूछकर मारी गोली

उन्होंने आगे बताया कि हमने पलट के उसकी तरफ देखा मुस्कुरा कर देखा क्योंकि हमें नहीं पता क्या है। हम तो व्यू एंजॉय कर रहे थे। हमने पूछा क्या हुआ भैया? तो बोला हिंदू है या मुसलमान। मुसलमान है कलमा पढ़। हमने बोला हिंदू हैं। हमारा सेंटेंस नहीं खत्म हुआ था कि उसने गोली चला दी। उन्होंने शुभम को मारने के बाद चेक किया। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास इतना टाइम था कि वो हर इंसान से हिंदू है मुसलमान पूछ के मार रहे हैं जो औरतें बोल रही हैं हमें भी मार दो उनको बोल रहे हैं जाओ जाके अपनी सरकार को बताओ।"

Created On :   3 May 2025 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story