CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की बदली तारीख, नोटिफिकेशन्स में मिलेंगी नई अपडेट्स
- सीटीईटी के एग्जाम की बदली तारीख
- बदली हुई तारीख के एक दिन पहले एग्जाम होने की संभावना
- एग्जाम फीस कितनी है?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीटीईटी का मतलब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है। सीटीईटी का फुल फॉर्म सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है। ये एग्जाम टीचर्स के लिए होता है। हालांकि, कोई भी ये टेस्ट दे सकता है लेकिन खासतौर पर टीचर्स को ये टेस्ट क्वालिफाई करना होता है। सरकारी शिक्षक भर्ती की बहुत से लोग तैयारी कर रहे हैं। जिसकी डेट बदलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीबीएसई सीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
डेट हुई पोस्टपोन
सीबीएसई ने सीटीईटी के एग्जाम की डेट पोस्टपोन कर दी है। जो सीटीईटी की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को होने वाली थी वो अब 15 सितंबर को 2 शिफ्ट में होगी। सीटीईटी की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक कारणों से सीटीईटी के एग्जाम की डेट पोस्टपोन की गई है। सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीटीईटी 2024 की रिवाइज्ड डेट नोटिस चेक कर सकते हैं।
एक दिन पहले भी सीटीईटी के एग्जाम होने की संभावना
सीबीएसई के रिवाइज्ड नोटिफिकेशन में बड़ी जानकारी मिली है। जिसमें लिखा है कि, अगर किसी शहर में ज्यादा उम्मीदवार होंगे तो परीक्षा 14 दिसंबर को भी हो सकती है। सीटीईट ऑफिशियल नोटिस में ये भी लिखा है कि, "प्रशासनिक कारणों से सीटीईटी परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को रिशेड्यूल किया जा रहा है। अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, तो परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है।"
सीटीईटी 2024 के आवेदन के लिए कितना है समय?
सीबीएसई सीटीईटी 2024 का ऑनलाइन फॉर्म 16 अक्टूबर तक भर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2024 डिसाइड की गई है। सीबीएसई सीटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म 16 अक्टूबर की रात 11:59 बजे से पहले जमा करना होगा। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को एग्जाम फीस पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 1 हजार रुपये और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 12,00 रुपये जमा करने होंगे। एसटी, एससी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 500 रुपये देने होंगे और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 600 रुपये जमा करने होंगे।
Created On :   22 Sept 2024 12:54 PM IST