मौसम अपडेट: दिल्ली से लेकर यूपी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, एमपी में लगातार बरस रहे बादल, जानें कैसा रहने वाला है देश के मौसम का हाल

दिल्ली से लेकर यूपी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, एमपी में लगातार बरस रहे बादल, जानें कैसा रहने वाला है देश के मौसम का हाल
  • पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक हो रही भारी बारिश
  • भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अलग-अलग राज्यों में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार भारी बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थितियां बनी हुई हैं, जिससे लोगों को कहीं भी आने-जानें में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि सोमवार को भी भारत के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में चलिए देश के राज्यों के मौसम के बारे में जानते हैं।

दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जुलाई को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और दिल्ली के अधिकांश जिलों और इलाकों में भारी बारिश होगी।

यूपी में तेज बारिश की संभावना

यूपी के मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी में तेज बारिश हो सकती है। जिसमें मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर और बरेली के अलावा अन्य जिले शामिल हैं। लखनऊ में मौसम सुहाना बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगरा और मथुरा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।वहीं, बिहार में भी भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

यह भी पढ़े -विदेश में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का कमाल, रिलीज से पहले कर ली इतनी कमाई

राजस्थान और एमपी में कैसा रहने वाला है मौसम?

राजस्थान के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे कई अन्य जिले शामिल हैं। वहीं, सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करें राजस्थान की तो, यहां के भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही स्कूलों की भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसमें चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि सभी अपना ख्याल रखें और ज्यादा पानी की जगह पर ना जाएं।

Created On :   28 July 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story