एडवांस बुकिंग कलेक्शन: विदेश में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का कमाल, रिलीज से पहले कर ली इतनी कमाई

- विदेश में फिल्म वॉर 2 का कमाल
- रिलीज से पहले कर ली इतनी कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ इस समय चर्चा में है। फैंस ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं मेकर्स ने कल एक्शन से भरपूर फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने के मिला है तो वहीं कियारा का ग्लैमरस अंदाज भी लोगों के पसंद आ रहा है। वहीं अब रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो गई है। फिल्म ने रिलीज से पहले विदेश में कमाई करना शुरु कर दिया है।
कनाडा और यूएसए में शुरू हुई एडवांस बुकिंग
फिल्म वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है वहीं इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं। खबरों के मुातबिक, फिल्म की कनाडा और यूएसए में लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 27 जुलाई से यूएसए में एडवांस बुकिंग शुरू हुई। खबरें हैं कि तेलुगू डब वर्जन ने हिंदी वर्जन को ओवरटेक कर लिया है। पहले दिन कुल 272 टिकट बिके हैं। 158 टिकट तेलुगू वर्जन के बिके हैं।
वॉर 2 ने की इतनी कमाई
हिंदी वर्जन ने लगभग 1.81 लाख की कमाई कर ली है और तेलुगू वर्जन ने 3.57 लाख की कमाई कर ली है। बता दें कि इंडिया में वॉर 2 की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। मालूम हो कि ये फिल्म हिंदी, तेलूगू और तमिल में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है ऋतिक और जूनियर एनटीआर का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस बैचेन हैं कियारा भी एक्शन करती नजर आएंगी। वहीं पहली बार कियारा फिल्म में बिकिनी लुक में नजर आने वाली हैं। अब देखना होगा कि वॉर 2 भी क्या वॉर जैसा कमाल कर पाती है या नहीं।
Created On :   28 July 2025 12:01 PM IST