Barabanki Temple Stampede: बाराबंकी मंदिर हादसे की जांच के आदेश, 24 घंटे में जिलाधिकारी देंगे रिपोर्ट, दुर्घटना पर डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया

- बाराबंकी मंदिर हादसे पर उपमुख्यमंत्री का रिएक्शन
- कहा- दुर्घटना की जांच के दिए आदेश
- सरकार पीड़ित परिवारों के साथ- ब्रजेश पाठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाराबंकी मंदिर हादसे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि दुर्घटना की हाई लेवल इंक्वायरी के लिए आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी से इससे जुड़ी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर-अंदर मांगी गई है। पाठक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी हुई है। आपको बता दें कि, 28 जुलाई को औसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25 से ज्यादा घायल हैं।
जिलाधिकारी से मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के मंदिर में भगदड़ की घटना पर कहा, "बहुत ही दुखद घटना है। पूरी घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है। घटना के कारणों की जांच के साथ भविष्य में भी ऐसी घटनाओं की पुनावृत्ति ना हो और सभी हमारे मंदिर शिवालयों में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। हम आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रहे हैं लेकिन उसके अलावा भी हम चिंता करेंगे कि कभी पीड़ित परिवारों को कष्ट ना हो।
मंदिर में मची भगदड़
बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मंदिर परिसर में जलाभिषेक के वक्त अचनाक करंट फैल गया। CMO अवधेश प्रसाद ने बताया कि यह हादसा 2 से 2:30 बजे के बीच हुआ। इस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। इसी के साथ मृतकों के परिवार को सहायता राशि के तौर पर 5-5 लाख रुपये देने का एलान किया है।
Created On :   28 July 2025 12:14 PM IST