मौसम अपडेट: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक झमाझम बारिश का दौर जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक झमाझम बारिश का दौर जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
  • पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का दौर जारी
  • जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से लोगों हुए परेशान
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ आसपास के भी कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो चार दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में कैसा है मौसम?

उत्तर प्रदेश के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, शाहजहांपुर, बहराइच जैसे कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

बिहार में तेज बारिश

बिहार में भी लगातार बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की तरफ से राज्य में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के चंपारण, गोपालगंज, सिवान, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, मधेपुरा, किशनगंज जैसे कई इलाके हैं जहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें अशोकनगर, शिवपुरी, अगर मालवा, डिंडोरी, शिवपुर कला, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर जैसे कई इलाके शामिल हैं। यहां पर तेज बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

पहाड़ी राज्यों में बारिश बनी कहर

पहाड़ी राज्यों के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों के कई राज्यों में जलस्तर बढ़ गया है। हिमाचल प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी भी ओवरफ्लो हो रही है।

Created On :   26 Aug 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story