अमेरिका: डेल्टा एयरलाइंस के एक पैसेंजर फ्लाइट की टर्बुलेंस के बाद आपातकालीन लैंडिंग

डेल्टा एयरलाइंस के एक पैसेंजर फ्लाइट की टर्बुलेंस के बाद आपातकालीन लैंडिंग
  • मई 2024 टर्बुलेंस की वजह से 1 यात्री की मौत हो गई थी
  • साल्ट लेक सिटी से एम्स्टर्डम जा रहा था यात्री विमान
  • जलवायु परिवर्तन से जेट स्ट्रीम में हो रहे परिवर्तन से ऐसे केस अधिक देखने को मिल रहे है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस के एक पैसेंजर फ्लाइट की गंभीर अशांति यानि सीवियर टर्बुलेंस के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इससे पहले भी मई 2024 में सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में ऐसी ही एक गंभीर परेशानी आने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी। जो कई दशकों में किसी प्रमुख एयरलाइन में टर्बुलेंस की वजह से किसी यात्री की मौत का ये पहला केस था।

डेल्टा एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए बताया कि साल्ट लेक सिटी से एम्स्टर्डम जा रही एक यात्री विमान की उड़ान बुधवार रात गंभीर अशांति या परेशानी की चपेट में आ गई, जिससे पैसेंजर घायल हो गए। इसके बाद फ्लाइट को मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़कर उसकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एयरलाइन ने कहा कि चिकित्सीय टीम ने उड़ान का निरीक्षण किया और 25 यात्रियों को जांच और उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में भेजा गया।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान होने वाली टर्बुलेंस से गंभीर चोटें आनीं दुर्लभ हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण जेट स्ट्रीम में परिवर्तन होने की वजह से ऐसे केस अधिक देखने को मिल रहे है।

Created On :   31 July 2025 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story