बेसमेंट कोचिंग हादसा: पीड़ित परिवारों के लिए दृष्टि आईएएस क्लासेस ने किया ये ऐलान, राऊ के वर्तमान छात्रों के लिए भी लगाएंगे फ्री क्लास

पीड़ित परिवारों के लिए दृष्टि आईएएस क्लासेस ने किया ये ऐलान, राऊ के वर्तमान छात्रों के लिए भी लगाएंगे फ्री क्लास
  • दृष्टि आईएएस ने जताया शोक
  • शोक संतप्त परिवारों की करेंगे मदद
  • राऊ के वर्तमान छात्रों की भी होगी मदद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिविल सर्विसेज कोचिंग इंस्टिट्यूट दृष्टि आईएएस ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे में मारे गए तीन छात्रों के परिवारजनों को 10 लाख रुपये की मदद करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी बारिश के चलते राऊ आईएएस कैंपस के बेसमेंट लाइब्रेरी में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जिसमें उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव, तेलंगाना में रहने वाली तानिया और केरल के नेविन डेल्विन शामिल थे। वहीं दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, "पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में दो दुर्घटनाओं में चार मेधावी छात्रों की मौत हुई है। जिसमें से एक छात्र नीलेश राय की मौत पानी भरी सड़क पर करंट लगने से हुई, जबकि तीन छात्र श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन कोचिंग संस्थापन के बेसमेंट में अचानक जलभराव के शिकार हो गए। यह निश्चित रूप से चारों बच्चों के परिवारों के लिए बहुत कठिन समय है। हम इस अपार दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।"

शोक संतप्त परिवारों की मदद

शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए संस्थान ने कहा, "हम जानते हैं कि कोई भी धनराशि बच्चों को खोने के दर्द को मिटा नहीं सकती, फिर भी दुख की इस घड़ी में अपनी एकजुटता व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि आईएएस ने चार शोक संतप्त परिवारों को 10 लाख रुपये की मदद प्रदान करने का निर्णय लिया है।" जिसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि, "यदि हम इस दुख की घड़ी में या उसके बाद भी शोक संतप्त परिवारों की किसी तरह से मदद कर सके तो हम आभारी होंगे।"

राऊ के वर्तमान छात्रों को मुफ्त क्लास

दृष्टि आईएएस ने छात्रों के परिवारों की मदद करने के साथ साथ राऊ के वर्तमान छात्रों को सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और वैकल्पिक विषयों की मुफ्त क्लास देने की भी घोषणा की है। आपको बता दें कि जो छात्र इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 को आईएएस दृष्टि के करोल बाग कार्यालय में हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   2 Aug 2024 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story