हैदराबाद आग हादसा: गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 17 की मौत, दर्जनों से भी ज्यादा लोग घायल, पीएम मोदी ने किया 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

- हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस में लगी भीषण आग
- पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
- हैदराबाद के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में किया मृतकों को एडमिट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में स्थित चारमिनार के पास बसे गुलजार हाउस में रविवार को भीषण आग लग गई थी। उस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 8 बच्चे शामिल थे। लोगों से पूछताछ की जा रही थी, जिसमें लोगों ने बताया है कि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट था। मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। सीएम ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिल्डिंग में सभी फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। साथ ही पीएम मोदी ने भी दुख जताया है।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि, 'हैदराबाद, तेलंगाना में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।'
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह आग लगने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद से ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच गई थी और वहां पर लोग बेहोश मिले थे। और उनको तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया घटनास्थल का दौरा
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 'पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आग लगने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि संबंधित अधिकारी ही करेंगे। उन्होंने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।'
Created On :   18 May 2025 3:46 PM IST