Jharkhand Road Accident: देवघर सड़क हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने जाता दुख, कहा- घायलों को करवाई जा रही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

- देवघर हादसे पर सीएम सोने की प्रतिक्रिया
- कहा- मृतकों की आत्मा को मिले शांति
- दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देवघर सड़क हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको बता दें कि, देवघर में मंगलवार (29 जुलाई) को कांवड़ियों से भरी बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 24 घायल हुए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीएम ने जताया शोक
सीएम होमंत सोरेन ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट शेयर कर कहा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
फौरन पहुंची रेस्क्यू टीम
हादसे की सूचना मिलते ही रेस्कू टीम फौरन मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को बचाने में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हंसडीहा सड़क मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुआ। यह दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। सदर SDO रवि कुमार ने बताया कि यह हादसा हुआ कैसे। उन्होंने कहा कि सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
Created On :   29 July 2025 10:58 AM IST