असम में बड़ा हादसा: कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, अंदर फंसे कई बच्चे

कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, अंदर फंसे कई बच्चे
  • असम के सिलचर में बड़ा हादसा
  • कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग
  • अंदर कई बच्चे मौजूद

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम के कछार जिले के सिलचर में बड़ा हादसा हुआ है। शनिवार की दोपहर यहां के शिलांग पट्टी इलाके में स्थित एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूज में भीषण आग लग गई। बहुमंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर स्थित इस इंस्टीट्यूट जिस समय आग लगी उस दौरान कई बच्चे अंदर मौजूद थे। आग लगने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक इमारत से नीचे गिरने की वजह से एक छात्रा घायल हो गई। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आग किस वजह से लगी उसका पता अभी नहीं लग पाया है।

इस घटना का एक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि आग लगने के बाद बच्चों को बिल्डिंग से नीचे आने का मौका तक मिला। वो बचने के लिए यहां-वहां भागते दिख रहे हैं। कुछ बच्चे पाइप के सहारे तो कुछ को खिड़कियों से बाहर निकलते दिख रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग इंस्टीट्यूट के बगल वाली इमारत में सीढ़ियां लगाकर बच्चों को सुरक्षित निकलते भी दिखे।

देखें वीडियो -

Created On :   18 May 2024 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story