IND-PAK तनाव: जारी तनाव के बीच PM मोदी को पूर्व सैन्य अफसरों की आई याद, पीएम आवास पर की मुलाकात

जारी तनाव के बीच PM मोदी को पूर्व सैन्य अफसरों की आई याद, पीएम आवास पर की मुलाकात
  • जारी तनाव के बीच PM मोदी को पूर्व सैन्य अफसरों की आई याद
  • पीएम आवास पर पूर्व सैन्य अफसरों से की मुलाकात
  • भारत-पाक के बीच बढ़ता जा रहा तनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव समय दर समय बढ़ता ही जा रहा है। विवाद को बढ़ता देख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। पहले उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनो सेनाओं के प्रमुख के साथ पीएम आवास पर बैठक की थी। इसके कुछ समय बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर सेना के पूर्व अध्यक्षों से मुलाकात की। पीएम आवास पर हुए इस बैठक में तीनों सेनाओं (थल, जल और नेवी) के पूर्व प्रमुख शामिल हुए।

जानकारी के लिए बता दें, बीते गुरुवार रात पाकिस्तान ने अचानक भारत के कई हिस्सों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला बोल दिया था। साथ ही उन्होंने भारत की उत्तर पश्चिम सीमाओं पर भी जमकर गोलीबारी की थी। इन हमलों के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी की ये मीटिंग काफी अहम है।

पीएम मोदी ने इससे पहले शुक्रवार को सशस्त्र बलों के दिग्गजों से भी एक मुलाकात की थी। इस दौरान पूर्व वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और देश की सेवा करने वाले अन्य दिग्गज शरीक हुए थे। मौजूदा स्थिती को देखते हुए पीएम मोदी ने इन दिग्गजों से कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की थी।

बताते चलें, बीते 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में आतंकि हमला हुआ था। इस हमले में तकरीबन 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बीते मंगलवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित 9 आतंकि ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने 8 मई की रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके भारत पर कई हमले किए। हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी एस-400 डिफेंस सिस्टम की मदद से इन्हें विफल कर दिया था।

Created On :   9 May 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story